महिला कांग्रेस की केरल इकाई की पूर्व प्रमुख लतिका सुभाष होंगी राकांपा में शामिल

By भाषा | Updated: May 23, 2021 15:02 IST2021-05-23T15:02:58+5:302021-05-23T15:02:58+5:30

Latika Subhash, former head of Kerala unit of Mahila Congress, will join NCP | महिला कांग्रेस की केरल इकाई की पूर्व प्रमुख लतिका सुभाष होंगी राकांपा में शामिल

महिला कांग्रेस की केरल इकाई की पूर्व प्रमुख लतिका सुभाष होंगी राकांपा में शामिल

तिरुवनंतपुरम, 23 मई केरल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के विरोध में अपना सिर मुंडवाने वाली राज्य महिला कांग्रेस की पूर्व प्रमुख लतिका सुभाष, शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होंगी।

छप्पन वर्षीय सुभाष ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राकांपा राज्य प्रमुख पी सी चाको के साथ वार्ता की है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रहे चाको भी इस महीने की शुरुआत में राकांपा में शामिल हुए थे।

चाको ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में गुटबाजी का आरोप लगाया था। राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे।

सुभाष ने कहा कि राकांपा एक राष्ट्रीय दल है, जो कांग्रेस की परंपरा से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि उनके चाको के साथ लंबे समय से नजदीकी संबंध हैं।

सुभाष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने चाको से बातचीत की। जल्द ही मेरे फैसले की घोषणा की जाएगी।’’

सुभाष के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके अनुभव के मद्देनजर उन्हें पार्टी में एक अच्छा पद मिलने की उम्मीद है।

सुभाष ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में एत्तुमानूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था।

कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से बाद नेता ने कहा था कि वह किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Latika Subhash, former head of Kerala unit of Mahila Congress, will join NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे