लाठर बने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: November 4, 2020 12:44 IST2020-11-04T12:44:22+5:302020-11-04T12:44:22+5:30

Lather becomes Director General of Rajasthan, takes charge | लाठर बने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, कार्यभार संभाला

लाठर बने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक, कार्यभार संभाला

जयपुर, चार नवंबर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल लाठर को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। लाठर ने बुधवार को यहां कार्यभार संभाला।

राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात लाठर को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया था।

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को भूपेंद्र यादव के स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्त होने के बाद लाठर को राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब उन्हें इस पद पर स्थायी नियुक्ति दी गयी है।

लाठर 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति दो साल या सरकार के अग्रिम आदेश (जो भी पहले हो) तक की गयी है। लाठर ने बुधवार को यहां पुलिस मुख्यालय में नये पद का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लिया।

Web Title: Lather becomes Director General of Rajasthan, takes charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे