विशाल और गुलजार के साथ 26 साल पहले रिकॉर्ड किया गया लता मंगेशकर का गीत कल जारी होगा

By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:30 IST2021-09-27T19:30:56+5:302021-09-27T19:30:56+5:30

Lata Mangeshkar's song recorded 26 years ago with Vishal and Gulzar to release tomorrow | विशाल और गुलजार के साथ 26 साल पहले रिकॉर्ड किया गया लता मंगेशकर का गीत कल जारी होगा

विशाल और गुलजार के साथ 26 साल पहले रिकॉर्ड किया गया लता मंगेशकर का गीत कल जारी होगा

मुंबई, 27 सितंबर फिल्मकार विशाल भारद्वाज और गीतकार गुलजार ने कहा है कि 26 साल पहले इन दोनों ने लता मंगेशकर के साथ एक गीत रिकॉर्ड किया था जिसे मंगलवार को जारी किया जाएगा। “ठीक नहीं लगता” के बोल वाले गीत की रिकॉर्डिंग एक फिल्म के लिए की गई थी जिसे बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

इस गाने को अब भारद्वाज के लेबल ‘वी बी म्यूजिक’ और ‘मोज’ ऐप के सहयोग से मंगेशकर के 92वें जन्मदिन पर जारी किया जाएगा। सोमवार को डिजिटल माध्यम से आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने “माचिस” फिल्म के भी पहले मंगेशकर के साथ “ठीक नहीं लगता” गाने की रिकॉर्डिंग की थी। यह गाना किसी और फिल्म के लिए लिखा गया था जो नहीं बन पाई।

फिल्मकार ने संवाददाताओं से कहा, “उस समय हमने इस गीत को भी रिकॉर्ड किया था। दुर्भाग्य से वह फिल्म, जिसके लिए यह गाना बना था, बन नहीं पाई। उसके साथ यह गाना भी खो गया था। लंबे समय तक, हम फिल्म को फिर से बनाने के बारे में सोचते रहे लेकिन 10 साल बाद स्पष्ट हो गया कि यह फिल्म नहीं बन सकती।”

भारद्वाज ने कहा कि जिस टेप पर मंगेशकर का गाना रिकॉर्ड हुआ था वह खो गया और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बंद हो गया। उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्हें एक अन्य रिकॉर्डिंग स्टूडियो से कॉल आई कि उन्हें एक टेप मिला है जिस पर भारद्वाज का नाम लिखा है।

भारद्वाज ने कहा, “जब हमने जांच की तो पाया कि उसमें वही गीत था। लताजी की आवाज दूसरे ट्रैक पर थी। इसलिए हमने गीत को फिर से ओर्केस्ट्रेट किया क्योंकि वह सुनने में थोड़ा पुराना लग रहा था। उस गीत का खोने के बाद फिर से मिलना अहम था।”

मंगेशकर ने एक ऑडियो संदेश में गुलजार और भारद्वाज दोनों की प्रतिभा और गीत को वापस लाने की सराहना की। गुलजार ने भारद्वाज को “गीत खोजने वाला कोलंबस” करार दिया और कहा कि यह गीत आज भी प्रासंगिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lata Mangeshkar's song recorded 26 years ago with Vishal and Gulzar to release tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे