Lasya Nandita Passes Away: तेलंगाना की सबसे युवा विधायक की सड़क हादसे में हुई मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 23, 2024 08:31 AM2024-02-23T08:31:50+5:302024-02-23T08:36:03+5:30

तेलंगाना के सबसे युवा विधायकों में से एक 33 वर्षीय लस्या नंदिता की शुक्रवार 23 फरवरी को पाटनचेरु के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

Lasya Nandita Passes Away at 33: Telangana's youngest MLA dies in a road accident | Lasya Nandita Passes Away: तेलंगाना की सबसे युवा विधायक की सड़क हादसे में हुई मौत

फाइल फोटो

Highlightsतेलंगाना के सबसे युवा विधायकों में से एक 33 वर्षीय लस्या नंदिता सड़क हादसे में मारी गईंनंदिता की कार पाटनचेरु के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई13 फरवरी को भी नंदिता कार हादसे की शिकार हुई थीं, लेकिन उस समय उनकी जान बच गई थी

हैदराबाद:तेलंगाना के सबसे युवा विधायकों में से एक 33 वर्षीय लस्या नंदिता की शुक्रवार 23 फरवरी को पाटनचेरु के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

घटना के संबंध में मिली रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में विधायक लस्या नंदिता के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले भी बीते 13 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस की युवा विधायक लस्या नंदिता तेलंगाना के नार्केटपल्ली शहर में हुए एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थीं, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आई थीं।

वह 10 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं। नलगोंडा जिले के नारकेटपल्ली में हुए सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जी किशोर की जान चली गई थी।

मृत लस्या नंदिता पांच बार के विधायक जी सयाना की बेटी हैं, जिनकी सीट उन्होंने उनके निधन के बाद बीआरएस टिकट पर सिकंदराबाद छावनी निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचित होकर भरी थी।

Web Title: Lasya Nandita Passes Away at 33: Telangana's youngest MLA dies in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे