करुणानिधि के ताबूत पर क्या लिखे गए आखिरी शब्द, स्टालिन ने बताया- मौत के बाद क्या चाहते थे कलाइग्नर

By खबरीलाल जनार्दन | Published: August 8, 2018 02:43 PM2018-08-08T14:43:47+5:302018-08-08T14:45:57+5:30

स्टालिन ने खुला खत लिखकर कहा है कि वह एक बार करुणानिधि को अप्पा कहकर बुलाना चाहते हैं।

last written words on the coffin of Karunanidhi | करुणानिधि के ताबूत पर क्या लिखे गए आखिरी शब्द, स्टालिन ने बताया- मौत के बाद क्या चाहते थे कलाइग्नर

राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया करुणानिध‌ि का पार्थ‌िव शरीर

चेन्नई, 8 अगस्तः द‌क्षिण भारत की राजनीति के सबसे ज्यादा चमकने वाले सितारे एम करुणानिधि ताबूत में रख दिए गए हैं। देशभर के सभी दिग्गज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शाम चार बजे उन्हें चेन्नई के मरीना बीच पर उनके गुरु के ठीक बगल में दफना दिया जाएगा। इस मौके पर करुणानिधि के छोटे बेटे स्टालिन ने एक खुला खत लिखकर कहा है कि उनके पिता ने जाते वक्त कुछ कहा नहीं। लेकिन उन्होंने यह बताया कि वह सालों पहले बताया करते थे कि जब वे चले जाएं तो उसके बाद क्या करना है। उन्हें कहां दफनाना है और वो सबकुछ जो इस वक्त वे कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में उनके ताबूत पर कुछ शब्द चुने हुए नजर आए। कलाइग्नर के ताबूत पर लिखा गया है- एक ऐसा शख्स जिसने बिना आराम के काम किया। अब वह आराम करने चला गया है।


इससे पहले स्टालिन एक खुले खत के माध्यम से बताया, आप जहां भी जाते थे ,वह जगह मुझे जरूर बताते थे। अब आप मुझे बिना बताए कहां चले गए? आप हमें लड़खड़ाता छोड़ कहां चले गए? 33 साल पहले आपने बताया था कि आपकी स्मृति में क्या लिखा जाना चाहिए। 'यहां वह शख्स लेटा है जिसने सारी जिंदगी बिना थके काम किया.'' क्या अब आपने तय कर लिया है कि आप तमिल समाज के लिए काम कर चुके हैं?''

इससे पहले लंबी बीमारी के बाद 94 वर्षीय कलाइग्नर ने मंगलवार शाम 6:10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखी सांसें लीं। इसके बाद उन्हें राजाजी हॉल ले आया गया। इस बीच उनको राजाजी बीच पर दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जब तमिलनाडु सरकार ने वहां उनकी समाधि के लिए जगह देने से मना कर दिया। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि करुणानिधि के मरीना बीच पर दफनाने में कोई परेशानी नहीं है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: last written words on the coffin of Karunanidhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे