दुनिया की सबसे बड़ी सैमसंग फैक्ट्री का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून रहेंगे मौजूद

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 9, 2018 10:29 IST2018-07-09T10:29:21+5:302018-07-09T10:29:21+5:30

पीएम मोदी के नोएडा आने से पहले सीएम योगी ने खुद जाकर उनकी सुरक्षा और चाक-चौबंद को दुरुस्त कराया।

Largest mobile phone factoey samsung noida pm modi South Korean President Moon-Jay-in | दुनिया की सबसे बड़ी सैमसंग फैक्ट्री का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून रहेंगे मौजूद

दुनिया की सबसे बड़ी सैमसंग फैक्ट्री का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली, 9 जुलाईः दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्ट्री का सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में उद्घाटन होगा। नोएडा सेक्टर 81 स्थित सैमसंग कंपनी परिसर में आज द‌क्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की मौजूदगी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहले ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति भारत पहुंच चुके हैं।

इससे पहले कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर सैमसंग कंपनी की नई इकाई के उद्घाटन के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। आदित्यनाथ दिल्ली से डीएनडी होते हुये सड़क मार्ग से सेक्टर 81 स्थित सैमसंग कंपनी के परिसर में पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के यहां पहुंचने के कार्यक्रम को देखते हुये सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। 

मुख्यमंत्री ने सैमसंग कंपनी के कार्यक्रम स्थल पर आला अफसरों व कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री के आगमन पर कोई अव्यवस्था ना हो तथा सुरक्षा चाक-चौबंद हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक वर्ष के अंदर चार बार नोएडा आकर यह मिथक तोड़ दिया है कि नोएडा आने से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाती है।


Samsung Days Sale:स्मार्टफोन्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर






Samsung Galaxy S9 Plus: तस्वीरों में देखें इस फोन की खासियत और क्या है नया?


नोएडा जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति नोएडा के सेक्टर 81 स्थित सैमसंग कंपनी की नवनिर्मित दूसरी यूनिट का उद्घाटन करने आ रहे हैं। दोनों नेता पहले दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचेंगे और उसके बाद नोएडा के लिये रवाना हो जायेंगे।

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Largest mobile phone factoey samsung noida pm modi South Korean President Moon-Jay-in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे