लाइव न्यूज़ :

Landslides in Wayanad: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा- केरल सरकार को 7 दिन पहले दी गई थी सूचना, भयंकर बारिश का था अनुमान

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 31, 2024 14:52 IST

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि भारत सरकार द्वारा केरल सरकार को 23 जुलाई और फिर 24 और 25 जुलाई को प्रारंभिक चेतावनी दी गई थी। 26 जुलाई को सूचना मिली थी कि 20 सेमी से अधिक बारिश होगी।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुए केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त कीकहा कि केरल सरकार को 23 जुलाई को वायनाड में संभावित भूस्खलन के बारे में प्रारंभिक चेतावनी दी गई थी

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुए केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल सरकार को 23 जुलाई को वायनाड में संभावित भूस्खलन के बारे में प्रारंभिक चेतावनी दी गई थी।

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि भारत सरकार द्वारा केरल सरकार को 23 जुलाई और फिर 24 और 25 जुलाई को प्रारंभिक चेतावनी दी गई थी। 26 जुलाई को सूचना मिली थी कि 20 सेमी से अधिक बारिश होगी। भूस्खलन के कारण कीचड़ भी बन सकता है और लोग इसके नीचे दबकर मर सकते हैं, ऐसी संभावना है।

बता दें कि केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिससे मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।

भूस्खलन के बाद मुंडक्कई और चूरलमाला इलाकों में 180 से अधिक लोग लापता हैं और 300 से ज्यादा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। भूस्खलन की घटनाएं मंगलवार को तड़के दो बजे से चार बजे के बीच हुईं, जिससे अपने घरों में सो रहे लोगों को बचने का मौका नहीं मिल पाया। वायनाड जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार, नीलमबुर और मेप्पडी से करीब 30 मानव अंग भी बरामद किए गए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड जिले में भूस्खलन से हुई तबाही के बाद लोगों से आग्रह किया कि जिस तरह वे 2018 में आई बाढ़ के बाद बर्बाद जिंदगियों को फिर से बनाने के लिए एकजुट हुए थे ठीक उसी तरह दोबारा से एकजुट हो जाएं। 

विजयन ने कहा हालांकि कई लोग मदद की पेशकश कर रहे हैं लेकिन प्रभावित क्षेत्रों व जीवन को पुनर्स्थापित करने के लिए और अधिक मदद की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान देने का आग्रह किया। विजयन ने कहा कि पहला भूस्खलन देर रात करीब दो बजे हुआ और उसके बाद तड़के साढ़े चार बजे अगला भूस्खलन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप वायनाड के मुंडकाई, चूरलमाला और अट्टामाला क्षेत्रों में बच्चे सहित गांववाले मलबे में फंस गए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन उस समय हुआ, जब ग्रामीण सो रहे थे। मुख्यमंत्री ने शाम को यहां संवाददाताओं से कहा कि देर रात हुई घटना के परिणामस्वरूप कई लोग बह गए या मलबे में फंस गए और सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :अमित शाहराज्य सभाकेरलभूस्खलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत