धनबाद में जमीन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:40 IST2021-05-12T21:40:23+5:302021-05-12T21:40:23+5:30

धनबाद में जमीन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
धनबाद, 12 मई झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक जमीन व्यवसायी मोहम्मद अशरफ अल हुसैन उर्फ लाला खान की वासेपुर इलाके में सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
धनबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) मनोज स्वग्यारी ने बताया कि आज दोपहर बैंक मोड़ पुलिस थाना क्षेत्र के वासेपुर में जब्बार मस्जिद के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने नया बाजार के रहने वाले जमीन व्यवसायी लाला खान को गोली मार दी ।
उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल लाला खान को बीसीसीएल अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।