महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान के लिये भूमि दी जायेगी
By भाषा | Updated: May 19, 2021 19:39 IST2021-05-19T19:39:54+5:302021-05-19T19:39:54+5:30

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान के लिये भूमि दी जायेगी
मुंबई, 19 मई महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को तटीय सिंधुदुर्ग जिले में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स: की स्थापना के लिए 50 एकड़ जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
यह भूमि केंद्रीय आयुष मंत्रालय के हवाले की जायेगी जो जिले के डोडामार्ग तालुका के अदाली गांव में स्थित है ।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की ।
इसमें कहा गया है कि यह संस्थान स्थानीय लोगों के लिये रोजगार पैदा करेगा और प्रदेश इससे लाभान्वित होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।