Land for Railway job scam: प्रश्नों की बौछार से परेशान रहे लालू यादव?, लंबी पूछताछ, यहां देखिए सवाल-जवाब

By एस पी सिन्हा | Updated: March 19, 2025 16:42 IST2025-03-19T16:41:19+5:302025-03-19T16:42:25+5:30

Land for Railway job scam: अधिकारियों ने लालू यादव से कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि आप पहले थोड़ा आराम कर लीजिए।

Land for Railway job scam Was Lalu Yadav troubled barrage questions Long interrogation see questions and answers here | Land for Railway job scam: प्रश्नों की बौछार से परेशान रहे लालू यादव?, लंबी पूछताछ, यहां देखिए सवाल-जवाब

file photo

Highlightsकरीब चार घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने लालू यादव को घर जाने को कहा।पूछताछ खत्म होने के बाद वह 3 बजे वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने लालू यादव से उनके पास जमीन आने के स्रोत को लेकर सवाल पूछे।

पटनाः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से बुधवार को ईडी ने फिर पूछताछ की। दरअसल, लालू प्रसाद यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में बुलाया था। लालू यादव सुबह करीब 11 बजे अपनी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ पटना के ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां पहले तो ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव से उनका हालचाल पूछा और उनको चाय-पानी, कॉफी ऑफर किया। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव के सामने सवालों की लंबी सूचि रख दी। ईडी के अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक लालू यादव से जमीन के बदले में नौकरी घोटाला से जुड़े कई सवाल पूछे। इस दौरान लालू यादव ने भी अपने अंदाज में सवालों का जवाब दिया। बताया जाता है कि कि करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने लालू यादव को घर जाने को कहा।

पूछताछ खत्म होने के बाद वह 3 बजे वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए। ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव को पूछताछ के लिए एक रूम में बिठाया था और उनसे उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करवाए। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने लालू यादव से कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि आप पहले थोड़ा आराम कर लीजिए।

इस पर लालू यादव ने भोजपुरी अंदाज में ईडी के अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा कि ठीक बानी। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव से उनके पास जमीन आने के स्रोत को लेकर सवाल पूछे।

सवाल नंबर 1: किशुन देव राय ने अपनी जमीन 3 हजार वर्ग फीट की जमीन मात्र 3 लाख 75 हज़ार रुपए में राबड़ी देवी को ही क्यों बेचा?

सवाल नंबर 2: आपसे मिलने और राबड़ी देवी को जमीन मिलने के बाद ही इन तीनो को मध्य रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी मिली?

सवाल नंबर 3: महुआबाग निवासी संजय राय ने भी अपनी 3 हजार 375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी से तीन लाख 75 हजार में क्यों बेचा?

सवाल नंबर 4: राबड़ी देवी के नाम जमीन रजिस्ट्री होने के बाद संजय राय और उसके परिवार के दो सदस्य को रेलवे में नौकरी मिली ऐसा क्यों?

सवाल नंबर 5: किरण देवी ने अपनी 80 हजार 905 वर्ग फीट जमीन तीन लाख सत्तर हजार में आख़िर आपकी बेटी मीसा भारती को ही क्यों बेची?

सवाल नंबर 6: जमीन रजिस्ट्री के बाद ही किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को सेंट्रल रेलवे मुंबई में नौकरी मिली ऐसा क्यों?

सवाल नंबर 7: आपसे मिलने के बाद हजारी राय के भतीजा दिलचंद कुमार और प्रेम चंद कुमार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर और साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी मिली ऐसा क्यों?

सवाल नंबर 8: लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को 2006 में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर में नौकरी मिली थी ऐसा क्यों हुआ कि लाल बाबू राय ने मई 2015 में अपनी एक हज़ार 360 वर्ग फीट की जमीन आपकी पत्नी राबड़ी देवी के नाम मात्र 13 लाख रुपए में कर दिया था ऐसा क्यों?

सवाल नंबर 9: हृदयानंद चौधरी को आप कब से जानते है बृज नंदन राय ने अपनी तीन हजार 375 वर्ग फुट की जमीन हृदयानंद चौधरी को क्यों दिया था और वह जमीन हृदयानंद चौधरी ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर में नौकरी मिलने के बाद गिफ्ट डीड के जरिए इस जमीन को आपकी बेटी हेमा को ट्रांसफर क्यों किया था?

सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान लालू यादव ईडी के अधिकारियों का सवाल पूरी तरह से नहीं दे पाए। बता दें कि ईडी ने मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी। पटना स्थित  ईडी कार्यालय में दोनों से अलग-अलग कमरों में घंटों सवाल-जवाब किए गए थे। इसी मामले में ईडी ने आज तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ की है।

ईडी के द्वारा रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में की जा रही पूछताछ पर बिफरे तेजस्वी यादव, कहा-ये सब राजनीतिक कारणों से किया

ईडी के द्वारा रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से पूछताछ किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली से पटना लौटने पर इस मामले में जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की एबीसीडीईएफ या जो भी एडिशन है उसका काम अब बिहार में ही हैं। वो बुलाता है हम जाते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। जब बुलाया जाता है, तो हम जाते हैं, लेकिन इससे कुछ होना नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद कहा था कि अब भाजपा की जो टीमें हैं उनका रुख बिहार की तरफ होगा क्योंकि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इन सबसे हम लोगों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। कोई आए और जाए, ठीक है एक कानूनी व्यवस्था बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो कोई मुकदमा नहीं होता। ये सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है, लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। अब तो हम लोग गिनती भी भूल चुके हैं कि कितनी बार मुझे, मेरे पिता लालू प्रसाद और मां को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया होगा। किसी को याद भी है कि कितनी बार हम लोगों को बुलाया गया है।

तेजस्वी ने कहा कि मुझे, मेरी मां को, मेरे परिवार को कई बार ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने बुलाया, लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन जितना वे हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे।

वहीं, केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बेगूसराय में मक्के के बीज अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने इस कदम को बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिना उनकी अनुमति के अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी या कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मुद्दे पर बात की?" तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर भी हमला करते हुए कहा कि बेगूसराय के सांसद को सिर्फ हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद की राजनीति से मतलब है। जब हमने इस मुद्दे को उठाया, तब जाकर भाजपा नेता जागे।

Web Title: Land for Railway job scam Was Lalu Yadav troubled barrage questions Long interrogation see questions and answers here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे