Land For Job Scam: 5 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जानें क्या दिया हवाला

By एस पी सिन्हा | Published: January 4, 2024 04:17 PM2024-01-04T16:17:08+5:302024-01-04T16:23:01+5:30

Land For Job Scam: राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों की ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। दिल्ली और झारखंड के मुख्यमंत्री भी ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं।

Land For Job Scam Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Arvind Kejriwal Hemant Soren Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav will not appear before ED on January 5 know what was cited | Land For Job Scam: 5 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जानें क्या दिया हवाला

Land For Job Scam: 5 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जानें क्या दिया हवाला

Highlightsईडी के समझ पेश ना होने की वजह उनकी पहले से तय कार्यक्रम को बताया है।22 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली के ईडी कार्यालय में बुलाया था।27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया था।

Land For Job Scam: ईडी के द्वारा 5 जनवरी को पूछताछ के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया गया है। तेजस्वी यादव को ईडी ने दूसरी बार समन भेज कर बुलाया है, लेकिन तेजस्वी ने एक बार फिर जाने से इनकार कर दिया है। तेजस्वी 5 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। उन्होंने ईडी के समझ पेश ना होने की वजह उनकी पहले से तय कार्यक्रम को बताया है।

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव पहले से निर्धारित कार्यक्रम में जुटे हैं, जिसके कारण वह ईडी के समझ पेश नहीं होंगे। दरअसल, जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में ईडी ने तेजस्वी को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली के ईडी कार्यालय में बुलाया था। लेकिन, वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन जारी करते हुए उन्हें 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली कार्यालय में तलब किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी तेजस्वी यादव ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। बता दें कि इसके पहले 27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया था। लेकिन, लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों की ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

उल्लेखनीय है कि जांच एजेंसी ईडी जमीन के बदले नौकरी देने के फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के कई सदस्यों से पहले भी जांच एजेंसी के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है।

वहीं पिछले कुछ दिनों पहले कुछ ऐसे आरोपियों का बयान दर्ज हुआ है जो लालू परिवार के बेहद करीबी हैं और उसके द्वारा दर्ज बयान के आधार पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की टीम विस्तार से पूछताछ करना चाहती है।

English summary :
Land For Job Scam Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Arvind Kejriwal Hemant Soren Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav will not appear before ED on January 5 know what was cited


Web Title: Land For Job Scam Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Arvind Kejriwal Hemant Soren Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav will not appear before ED on January 5 know what was cited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे