CAB पर घमासान के बीच लालू यादव ने लिखा- आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है!

By एस पी सिन्हा | Published: December 13, 2019 07:19 PM2019-12-13T19:19:26+5:302019-12-13T19:19:26+5:30

वीडियो में लालू प्रसाद बीजेपी और आरएसएस को घेरते नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि जान दे देना लेकिन मुस्लिमों की हिफाजत करना।

Lalu Yadav Tweet that i'm Still Alive, do not disappoint in reference of CAB | CAB पर घमासान के बीच लालू यादव ने लिखा- आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है!

CAB पर घमासान के बीच लालू यादव ने लिखा- आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है!

Highlightsकैब पर देशभर में मचे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट किया है। जदयू के स्टैंड को लेकर पार्टी के भीतर अल्पसंख्यक नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है

नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी पर देशभर में मचे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने एक शेर लिखते हुए कहा कि आप लोग मायूस मत होना, अभी बीमार जिंदा है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। नागरिकता संशोधन विधेयक के संसद में पारित हो जाने के बाद बिहार में इसे लेकर सियासत जारी है। जहां जदयू नेता प्रशांत किशोर इसे लेकर अपनी ही पार्टी के स्टैंड के खिलाफ आर-पार की लडाई के मूड में हैं। जदयू के स्टैंड को लेकर पार्टी के भीतर अल्पसंख्यक नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है तो वहीं अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इसे लेकर शायराना अंदाज में इमोशनल ट्वीट किया है।

लालू प्रसाद यादव ने अपना एक पुराना वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा-

अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है
आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।

वीडियो में लालू प्रसाद बीजेपी और आरएसएस को घेरते नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि जान दे देना लेकिन मुस्लिमों की हिफाजत करना। वो कहते दिख रहे हैं कि मुस्लिमों को इस देश से कोई बाहर नहीं कर सकता। लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाले में जेल में सजा काट रहे हैं।

Web Title: Lalu Yadav Tweet that i'm Still Alive, do not disappoint in reference of CAB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे