बड़ी खबर: सीबीआई कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू यादव का रिलीज ऑर्डर किया जारी, जल्द लेंगे जेल से बाहर हवा में सांस
By एस पी सिन्हा | Updated: April 29, 2021 16:52 IST2021-04-29T16:49:16+5:302021-04-29T16:52:00+5:30
Lalu Yadav release from jail: सीबीआई की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार मामले में जमानत के बाद उनकी रिलीज का ऑर्डर जारी कर दिया है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Lalu Yadav release from jail: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। रांची की सीबीआई कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है। दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत पा चुके लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं। बार काउंसिल आफ इंडिया के एक आदेश से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
जमानत की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने आज सबसे पहले जमानत से संबंधित बेल बांड भरा। इसके बाद अदालत द्वारा निर्धारित की गई 10 लाख की निर्धारित राशि जमा कराई गई। आदेश की प्रति सभी राज्यों को भेज दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तो लालू शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं।
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल जेल की कस्टडी में दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीद है कि वे डॉक्टरों के निर्देश के आधार पर पटना आएंगे या फिर कुछ दिन अस्पताल में ही रहने को लेकर फैसला लेंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को लालू को जमानत दी थी। मगर झारखंड में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से दूर रहने की वजह से बेल बांड सहित आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी।
अब चर्चा इसबात की भी है कि राजद प्रमुख आनी बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवाज पर जा सकते हैं। हालांकि चिकित्सक की सलाह पर लालू अंतिम निर्णय लेंगे। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजद के फैसले का इंतजार है। यहां बता दें कि चारा घोटाला के तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को चार मामलों में जमानत मिल चुकी है। लेकिन आखिरी व पांचवें मामले में अभी सुनवाई जारी है, उसमें भी फैसला किसी भी वक्त आ सकता है।