तेज प्रताप यादव ने किया बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक, रास्ते में बाउंसरों ने की कांवड़ियों से मारपीट

By एस पी सिन्हा | Updated: July 29, 2019 16:09 IST2019-07-29T15:59:28+5:302019-07-29T16:09:33+5:30

रविवार को सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर अपने समर्थकों के साथ वाहन मार्ग से देवघर के लिए प्रस्थान कर गए. शिव का रूप धरे तेज प्रताप कभी समर्थकों के साथ बस पर तो कभी अपने निजी वाहन से देवघर की ओर बढ रहे थे.

Lalu Prasad Yadav's elder son, Tej Pratap Yadavprayers at Baba Baidyanath Temple in Deoghar today | तेज प्रताप यादव ने किया बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक, रास्ते में बाउंसरों ने की कांवड़ियों से मारपीट

तेज प्रताप यादव ने किया बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक, रास्ते में बाउंसरों ने की कांवड़ियों से मारपीट

Highlightsकांवरिया पथ पर कटोरिया से आगे चानन के पास रास्ते में तेजप्रताप का काफिला जाम में फंस गया. बताया जाता है कि बाबा धाम के रास्ते में तेजप्रताप यादव के बाउसंर्स ने दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ गलत दिशा में अपनी गाडी को ले गये बल्कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की. 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव हमेशा अपनी करतूतों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वह अपने समर्थकों की गुंडागर्दी की वजह से चर्चा में हैं. रविवार को तेजप्रताप यादव निकले तो थे, भगवान भोले को जलाभिषेक करने बाबाधाम के लिए लेकिन रास्ते में उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान उनके बाउंसरों ने कांवड़ियों तक को पीट डाला.

दरअसल, रविवार को सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर अपने समर्थकों के साथ वाहन मार्ग से देवघर के लिए प्रस्थान कर गए. शिव का रूप धरे तेज प्रताप कभी समर्थकों के साथ बस पर तो कभी अपने निजी वाहन से देवघर की ओर बढ रहे थे. संकल्प पूजन के बाद कांवड़ में गंगा जल भर कर तेज प्रताप कुछ दूर पैदल चल कर फिर वाहन से देवघर के लिए रवाना हो गये. 

इस दौरान काफी संख्या में कांवड़िया व आम लोगों ने तेज प्रताप के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर देखे गये. इसी भीडभाड में तेज प्रताप के बाउंसरों की लोगों के साथ कहा-सुनी भी हो गई. बात बढी तो बाउंसरों ने कुछ लोगों से मारपीट भी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

जानिए क्या है पूरा मामला

यहां बता दें कि तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसर्स रखे हुअ हैं. बाउसंर्स से तेजप्रताप यादव तो सुरक्षित हो गये हैं, लेकिन तेजप्रताप के इन बाउसर्स की वजह से आमलोग असुरक्षित हैं क्योंकि ये बाउसंर्स गाहे-बगाहे किसी की भी पिटाई कर देते हैं. बाबा नगरी देवघर के सफर में भी ये बाउसंर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं. बताया जाता है कि बाबा धाम के रास्ते में तेजप्रताप यादव के बाउसंर्स ने दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ गलत दिशा में अपनी गाडी को ले गये बल्कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की. 

दरअसल, कांवरिया पथ पर कटोरिया से आगे चानन के पास रास्ते में तेजप्रताप का काफिला जाम में फंस गया. इस दौरान उनके समर्थक जाम हटाकर दबंग अंदाज में रांग साइड से अपनी गाडी निकालने लगे. इस दौरान कई श्रद्धालुओं से मारपीट भी की गई. इसी जाम में एक न्यूज चैनल की गाडी भी फंसी थी. चैनल की टीम ने जब इसका विरोध किया, तो तेजप्रताप के समर्थकों ने ड्राइवर के साथ मारपीट भी की. 

इस दौरान गाड़ी में बैठी दोनों महिला रिपोर्टर्स ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो तेजप्रताप के गुंडों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. तेजप्रताप के बाउंसरों और बॉडीगार्ड ने तो हद ही कर दी और धमकी देने लगे. इस दौरान आधी रात को बाबाधाम के रास्ते में बीच सडक पर काफी देर तक हंगामा मचता रहा. 

इस दौरान उनके बाउंसरों और पत्रकारों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही. जिस वक्त ये सब हो रहा था, तेज प्रताप यादव मौजूद थे. महिला रिपोर्टर के अनुसार प्रताप यादव बीच-बचाव करने नहीं पहुंचे और दूसरे वाहन से निकल गए. 

बताया जाता है कि तेज प्रताप रविवार को बाबा भोले का वेश धारण कर सुल्तानगंज पहुंचे. दोपहर बाद उन्होंने अपने सहयोगियों संग कई कांवरिया जत्थे के साथ पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान कर गंगा जल भरा और गंगा पूजन के बाद सबसे पहले अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी को वीडियो कॉल कर आशीर्वाद लिया. उन्‍होंने जल संकल्प की हर गतिविधि वीडियो कॉल के द्वारा मां को दिखाया. मां राबडी देवी ने भी बेटे को आशीर्वाद दिया. 

तेज प्रताप पर नेताओं ने कसा तंज

ऐसा पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप के बाउंसरों ने आम पब्लिक और मीडियाकर्मियों से मारपीट की है. इसके पहले भी उनके बाउंसर्र इस कारण से चर्चा में रहे हैं. 

बाउंसरों की मारपीट को लेकर जदयू नेता संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेज प्रताप पूजा करने भी जाते हैं तो गुंडागर्दी ही करते हैं. उनके बाउंसरों की दबंगई गाहे-बगाहे देखने को मिलती है. पूजा जैसे स्थल पर मारपीट ये इंगित करता है कि उनमें कितना भक्तिभाव है.  

यहां उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव के साथ देवघर की इस यात्रा में छात्र राजद की पूरी टीम गई है. टीम में लगभग चार दर्जन कार्यकर्ता शामिल हैं. पूर्व मंत्री खुद अपनी गाडी से गये हैं. कार्यकर्ताओं की टीम एक बस में है. 

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में जलार्पण किया. इस दौरान वह कांवरिया की वेश में नजर आए. उनके साथ समर्थक और सुरक्षाकर्मी भी थे. तेजप्रताप गर्भगृह में जाकर जल चढाना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. उन्होंने अर्घा के माध्यम से जल चढाया. जलार्पण के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह गर्भगृह में जाकर बाबा को छूना चाहते थे, लेकिन यह तमन्ना पूरी नहीं हुई. बाहर से जल चढाया और माता- पिता, पूरे परिवार और बिहार के लिए आशीर्वाद मांगा.

वहीं, तेज प्रताप ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि कि वे शिवभक्त हैं और बाबा वैद्यनाथ की पूजा करने आए हैं. उन्‍होंने कहा कि बिहार में बडा बदलाव होगा. मीडिया के सवालों का तेज प्रताप ने बडे ही भक्ति व निराले अंदाज में जवाब दिया. बातचीत के बाद वे बार-बार हाथ उठा कर जय बाबा भोलेनाथ कह रहे थे.

इतना ही नहीं, अपने निराले अंदाज में तेज प्रताप ने संकल्प पूजन के बाद भस्म नहीं मिलने पर दूसरे कांवडिया व पंडा से मांगकर भस्म को माथे पर लगा लिया. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड में आसूरी शक्ति का राज है. बाबा भोले इन्हें खत्म करे, यही हमने मन्नत मांगी है. उन्होंने व्यवस्था को लेकर नाराजगी दिखाई, कहा कि चारों तरफ गंदगी का अंबार है.

Web Title: Lalu Prasad Yadav's elder son, Tej Pratap Yadavprayers at Baba Baidyanath Temple in Deoghar today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे