राजद नेता ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पर लगाया मारपीट का आरोप, दिया पार्टी से इस्तीफा
By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2022 19:26 IST2022-04-25T19:21:50+5:302022-04-25T19:26:42+5:30
पटना के युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप बड़ा आरोप लगाया है कि उन्होंने इफ्तार पार्टी के दिन राबड़ी देवी के आवास पर उन्हें एक कमरे में बंद करके बहुत बुरी तरह से पीटा है।

फाइल फोटो
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। युवा राजद पटना महानगर के अध्यक्ष रामराज ने तेजप्रताप बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राबड़ी देवी के आवास पर एक कमरे में उन्हें बंद करके पीटा गया है।
रामराज ने आज राजद दफ्तर में अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मारपीट के दौरान उन्हें ताबड़तोड़ गालियां भी दी जा रही थी। इस घटना के बाद सदमे के कारण प्रदेश कार्यालय पहुंच कर राजाराम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रामराज ने आरोप लगाया है कि तेजप्रताप इफ्तार पार्टी के दिन मुझे कमरे में लेकर गये और बुरी तरह से पीटा।
इसके साथ ही रामराज ने यह आरोप भी लगाया कि मारपीट के दौरान तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव, भाई तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजद की इफ्तार पार्टी के दौरान तेजप्रताप ने न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि राजद पार्टी नहीं छोड़ने पर गोली मरवाकर हत्या करवाने की भी धमकी दी। रामराज ने कहा कि तेजप्रताप यादव को जगदानंद सिंह, सुनील सिंह समेत राजद के कई नेताओं से खफा हैं।
युवा राजद पटना महानगर के अध्यक्ष ने कहा कि “इफ्तार में मैं तीन नंबर पंडाल की व्यवस्था देख रहा था। अचानक तेजप्रताप यादव आये और मुझे अपने साथ चलने के लिए कहा। वे मुझे राबड़ी आवास पर एक कमरे में ले गये। उनके साथ चार-पांच और लोग थे। तेजप्रताप यादव ने मुझे राबड़ी आवास के कमरे में बंद कर दिया। तेजप्रताप यादव ने गाली देते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया। उसके बाद तेजप्रताप मुझे बुरी तरह से पीटने लगे।
इस दौरान उनका एक सहयोगी मारपीट का वीडियो बना रहा था। तेजप्रताप यादव खुद लात-जूते और मुक्के से मुझे मार रहे थे। तेजप्रताप ने 18 मिनट में मुझे 500 से ज्यादा बार मां-बहन की गालियां दीं। इतना ही नहीं वो तेजस्वी यादव को भी गाली दे रहे थे और जगदानंद सिंह को भी गाली दे रहे थे।
रामराज ने कहा कि मैंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से पूरी बात बताई, लेकिन पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजाराम ने कहा कि मेरे पास मारपीट के साक्ष्य हैं और मैं इसे मीडिया में लेकर जाऊंगा।
मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल को राजद ने राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी की थी। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस पार्टी में लालू के बड़े बटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ दिखे थे साथ में मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी पार्टी में मौजूद थीं।