वैलेंटाइंस वीक में 'रोमांटिक' हुए लालू यादव, CM नीतीश से कहा- फिर तेरी कहानी याद आई और तेरे दर पर सनम चले आए

By एस पी सिन्हा | Published: February 12, 2020 07:21 PM2020-02-12T19:21:16+5:302020-02-12T19:21:32+5:30

पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण किया था. लोकार्पण के बाद नीतीश ने उनकी प्रतिमा के आगे शीष नवाया था. लालू ने इसी तस्वीर को शेयर कर नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया है.

lalu prasad yadav slams on nitish kumar over pandit deendayal statue inauguration | वैलेंटाइंस वीक में 'रोमांटिक' हुए लालू यादव, CM नीतीश से कहा- फिर तेरी कहानी याद आई और तेरे दर पर सनम चले आए

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार में एक तरफ जहां राजद-जदयू के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है, जिसमें मुख्य भूमिका में लालू-नीतीश हैं, तो दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक नजर आए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक गाना साझा करते हुए मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है. मुख्यमंत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने साल 1993 में आयी बॉलीवुड फिल्म 'फिर तेरी कहानी याद आई' का गीत 'तेरे दर पर सनम चले आए...' लिखा है. 

बता दें कि इस चर्चित गाने को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी है. लालू ने साल 1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये... इस गाने की कुछ पंक्तियों को अपने हिसाब से बदलकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इस गाने के साथ उन्होंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये. बिन तेरे कोई आस भी ना रही इतने तरसे के प्यास बुझने से रही. इस से पहले कि हम पे हंसती रात बन के नागिन जो हम को डसती रात. ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये. तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये...

दरअसल, मंगलवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण किया था. लोकार्पण के बाद नीतीश ने उनकी प्रतिमा के आगे शीष नवाया था. लालू ने इसी तस्वीर को शेयर कर नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया है. इस तस्वीर को लालू यादव ने ट्विटर पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए तंज कसा है.


लालू ने ट्वीट में गाने के बोल की बीच-बीच की पंक्तियां ली है. साथ ही बीच की दो पंक्तियों में तंज कसा है. लिखा है 'ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये.' इससे पहले लालू ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी थी.

Web Title: lalu prasad yadav slams on nitish kumar over pandit deendayal statue inauguration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे