रांची के होटवार जेल से हटाए जा सकते हैं लालू, अब रहेंगे यहां

By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2018 17:10 IST2018-08-26T17:10:25+5:302018-08-26T17:10:25+5:30

31 अगस्त को लालू के दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी को लेकर संशय है मगर राबड़ी देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ उस दिन कोर्ट में पेश होंगी।

Lalu Prasad Yadav may shift from ranchi jail | रांची के होटवार जेल से हटाए जा सकते हैं लालू, अब रहेंगे यहां

फाइल फोटो

पटना, 26 अगस्त: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रांची के होटवार जेल के बदले रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में रखा जा सकता है? सूत्रों की अगर मानें तो 30 अगस्त की दोपहर में लालू पटना से रांची के लिए रवाना होंगे और झारखंड हाई कोर्ट के आदेशानुसार रांची के विशेष अदालत में सरेंडर करेंगे।

सूत्रों की अगर मानें तो झारखंड सरकार लालू के स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहती है। इस कारण लालू के द्वारा संभावित आत्मसमर्पण को देखते हुए फिर से रांची के रिम्स में रखे जाने की तैयारी की जाने लगी है। हालांकि इसके पहले भी लालू यादव रांची के रिम्स में रहकर अपना इलाज करवा चुके हैं। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया था। उसके बाद मेडिकल के नाम पर मिले औपबंधिक जामनत से पहले भी वह रिम्स में हीं थे, जहां से अपने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए पटना आये थे और उसी दौरान उन्हें अपना इलाज कराने के लिए रांची हाई कोर्ट से औपबंधिक जमानत मिल गया था, जो कई बार बढ़ाया गया था।

लेकिन इसबार हाई कोर्ट के द्वारा औपबंधिक जमानत की अवधि नहे बढाये जाने के कारण लालू यादव को 30 अगस्त को रांची के विशेष अदालत के सामने सरेंडर करना है। वहीं, मुंबई से पटना लौटने के बाद लालू यादव को उनके आवास 10, सर्कुलर रोड में एक विशेष कमरे में रखा गया है, जिससे पूरी तरीके से स्वच्छ रखा गया है। इस कमरे में लालू प्रसाद यादव से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है। जानकारी के मुताबिक एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि वह ज्यादा लोगों से मिलना जुलना ना करें वरना उनका इन्फेक्शन बढ सकता है।

लालू प्रसाद अगले 4 दिन तक इसी विशेष कमरे में रहेंगे जिसे एक मिनी अस्पताल का रुप दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रेलवे टेंडर घोटाले में लालू, राबडी समेत उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इन तीनों को आरोपी के तौर पर 31 अगस्त को कोर्ट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि 31 अगस्त को लालू के दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी को लेकर संशय है मगर राबड़ी देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ उस दिन कोर्ट में पेश होंगी।

Web Title: Lalu Prasad Yadav may shift from ranchi jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे