चारा घोटाले के एक मामले में बेल मिलने पर लालू फिट! डाक्टरों ने कहा- ब्लड प्रेशर, शुगर सब नॉर्मल
By एस पी सिन्हा | Updated: July 13, 2019 20:10 IST2019-07-13T20:05:52+5:302019-07-13T20:10:28+5:30
जमानत मिलने की खुशी में लालू यादव खिल उठे हैं. सजायाफ्ता होने के बाद से रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है और जमानत मिलने के बाद आज उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है। (फाइल फोटो)
झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलते ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुलंद हो गये हैं. रांची रिम्स के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर सबकुछ नॉर्मल है. रिम्स के डाक्टर डीके झा ने कहा है कि उनका सबकुछ नॉर्मल है. दवा चल रही है और उनको जो परहेज बताये गये हैं वो करना होगा. उन्हें नानवेज और मीठा से परहेज करना होगा.
यहां बता दें कि लालू यादव को कल देवघर कोषागार मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत मिलने की खुशी में लालू यादव खिल उठे हैं. सजायाफ्ता होने के बाद से रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है और जमानत मिलने के बाद आज उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. इसके साथ ही लालू यादव ने रिम्स अस्पताल के खिड़की से आज अपने समर्थकों का उन्होंने अभिवादन किया. ऐसे में लालू यादव के सामने आने के बाद उनके समर्थकों में दोगुनी खुशी छा गई है.
काफी लंबे समय से लालू यादव को नहीं देखा गया था. पिछली बार बेल खत्म होने के बाद जब वह फिर से रिम्स अस्पताल पहुंचे थे तो उन्हें देखा गया था. उसके बाद वह आज उन्हें आम लोगों ने देखा है. लालू यादव ने भी अपने समर्थकों का अभिवादन किया. अभिवादन करते हुए उनकी तस्वीर सामने आई है.
वहीं, जमानत मिलने के एक दिन बाद आज लालू यादव से मिलने के लिए कई नेता पहुंचे. जिसमें रघुवंश प्रसाद सिंह भी रिम्स अस्पताल पहुंचे थे. हांलाकि जमानत मिलने के बाद भी लालू फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकते क्योंकि उन्हें अन्य दो मामलों में भी जमानत लेनी होगी.
लालू यादव के वकील ने यह कहा है कि लालू की इस जमानत को आधार बनाकर बाकी के दोनों मामलों में भी अदालत से जमानत मांगी जाएगी. उन्हें इस जमानत के बाद थोड़ी खुशी है कि उनकी राह कुछ आसान हो गई है क्योंकि अभी उन्हें अन्य तीन मामलों में अभी भी जमानत नहीं मिली है.
यहां बता दें कि, लालू यादव जमानत के लिए काफी समय से कोर्ट में अर्जी दे रहे थे. लेकिन उन्हें राहत नहीं दी जा रही थी. लेकिन शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को बड़ी राहत दी. देवघर कोषागार मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने का फैसला किया है. देवघर मामले में लालू यादव को 3.5 साल की सजा हुई थी. वहीं, दुमका मामले में 5 साल की सजा हुई थी. इसके अलावा चाईबासा में दो मामले थे जिसमें 7-7 साल की सजा हुई थी.