बेटे तेजप्रताप के ब्याह के लिए लालू यादव को मिली 3 दिन की पैरोल, लेकिन निभानी होगी ये शर्त
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 10, 2018 13:49 IST2018-05-10T13:49:30+5:302018-05-10T13:49:30+5:30
लालू प्रसाद यादव को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली है। तेजप्रताप की शादी 12 मई को पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है।

बेटे तेजप्रताप के ब्याह के लिए लालू यादव को मिली 3 दिन की पैरोल, लेकिन निभानी होगी ये शर्त
पटना, 10 मई: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए 3 दिन की पैरोल मिल गई है। लालू को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली है। तेजप्रताप की शादी 12 मई को पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है।
लालू यादव को बेटे की शादी के लिए पैरोल तो मिली है लेकिन उनके सामने एक शर्त भी रखी गई है। शर्त यह कि लालू यादव जितने दिन भी बाहर रहेंगे वह मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे। इस दौरान लालू के साथ सुरक्षा जवान भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लालू प्रसाद को बुधवार को ही पैरोल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस मामले पर कोई फैसला नहीं किया गया। जेल प्रशासन के पास ये मामला अटका रह गया था।
मंदिर के बाहर नवजोत सिंह सिद्धू पर सांड ने किया हमला, तीन पत्रकार भी हुए घायल
तेजप्रताप की शादी में अब केवल 2 दिन का बचा है और ऐसे में दोनों परिवारों में जमकर शादी की तैयारियां चल रही है। बुधवार को चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव की मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह एक निजी कार्यक्रम था
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें