लालू यादव ने बहू को बताया सौभाग्यशाली, कहा-बेटा तुम्हारे कदम पड़ते ही सबकुछ ठीक होने लगा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 11, 2018 10:51 PM2018-05-11T22:51:25+5:302018-05-11T22:51:25+5:30

बाबा रामदेव ने बताया कि लालू प्रसाद ने स्वयं फोन कर अपनी होने वाली बड़ी बहू को फोन कर उसे सौभाग्यशाली बताया और कहा कि बेटा तुम्हारे कदम घर में पड़ते ही सबकुछ ठीक होने लगा है।

lalu prasad yadav aishwarya rai tej pratap yadav wedding baba ramdev | लालू यादव ने बहू को बताया सौभाग्यशाली, कहा-बेटा तुम्हारे कदम पड़ते ही सबकुछ ठीक होने लगा

लालू यादव ने बहू को बताया सौभाग्यशाली, कहा-बेटा तुम्हारे कदम पड़ते ही सबकुछ ठीक होने लगा

पटना, 11 मईः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी बड़ी बहू ऐश्वर्या के घर में पड़े कदमों को शुभ मान रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले तीन दिन की पैरोल मिली थी, लेकिन अब छह सप्ताह की प्रोविजनल बेल दे दी गई है। साथ ही साथ ये खुशियां शुक्रवार को उस समय और चौगुनी हो गईं जब तेजस्वी यादव को भी गलत बयान मामले में कोर्ट ने राहत दे दी। 

वहीं शुक्रवार को दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने लालू यादव योग करने की सलाह दी और कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने यह बातें उस समय कहीं जब वह आशीर्वाद देकर बाहर आए।

खबरों के मुताबिक, बाबा रामदेव ने बताया कि लालू प्रसाद ने स्वयं फोन कर अपनी होने वाली बड़ी बहू को फोन कर उसे सौभाग्यशाली बताया और कहा कि बेटा तुम्हारे कदम घर में पड़ते ही सबकुछ ठीक होने लगा है।

बता दें, चारा घोटाला के मामले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए 3 दिन की पैरोल मिली थी। लालू को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली थी। तेजप्रताप की शादी 12 मई को पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है।

लालू यादव को बेटे की शादी के लिए पैरोल तो मिली थी, लेकिन उनके सामने एक शर्त भी रखी गई थी। शर्त यह कि लालू यादव जितने दिन भी बाहर रहेंगे वह  मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे। इस दौरान लालू के साथ सुरक्षा जवान भी मौजूद रहेंगे।

मालूम हो कि लालू यादव जिस सदस्य के समधी बनने जा रहे हैं वह छपरा के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद राय हैं और वह प्रदेश के मंत्री भी रह चुकें हैं, जबकि चंद्रिका प्रसाद के पिता दरोगा राय सूबे के मुखिया रह चुके हैं। दरोगा राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे। वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। दोनों ही परिवार राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। 

Web Title: lalu prasad yadav aishwarya rai tej pratap yadav wedding baba ramdev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे