क्या हो सकता है लालू के चारा घोटाला मामले में, 3 अनुमान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 23, 2017 10:06 AM2017-12-23T10:06:41+5:302017-12-23T11:07:37+5:30

लालू प्रसाद यादव समेत 22 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी।

lalu prasad may get imprisonment of 2-7 years in fodder scam | क्या हो सकता है लालू के चारा घोटाला मामले में, 3 अनुमान

क्या हो सकता है लालू के चारा घोटाला मामले में, 3 अनुमान

चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किस्मत का फैसला आज सुनाया जाएगा। चारा घोटाले की जांच की  शुरुआत 89.27 लाख की अवैध निकासी से शुरू हुई थी। जांच आगे बढ़ने पर यह चारा घोटाला 900 करोड़ से ज्यादा का बताया। असल में यह कितनी रकम है, इसकी जानकारी आज सीबीआई को कोर्ट के सामने रखनी है। घोटाले के आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, समेत 22 लोग जिंदा हैं, जबकि 11 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है। यह केस करीब 22 साल से चल रहा है। केस में तीन प्रमुख विंदुओं पर विचार हो रहे हैं।

2जी स्पेक्ट्रम, आदर्श घोटाले जैसा होगा परिणाम?

बीते दो दिनों से सीबीआई अदालत देश के दो सबसे बड़े घाेटालों पर फैसला सुना रही है। दोनों ही मामलों में सीबीआई इतने सबूत पेश करने में नाकामयाब रही है जिससे कि आरोपियों पर दोष सिद्ध हो सके। शायद इस‌लिए लालू के बेटे तेजस्वी ने कोर्ट में दाखिल होते हुए कहा, 'हमें न्याय व्यवस्‍था में विश्वास है, 2जी, अशोक चव्हाण की तरह हम भी निर्दोष साबित होंगे।'

उल्लेखनीय है कि 2 जी , आरुषि हत्याकांड, बोफार्स, छत्तीसगढ़ विधायक खरीद कांड जैसे कई केस हैं जिनमें सीबीआई की नाकामयाबी सामने आई है। ऐसे में अगर सीबीआई की इतिहास को देखें तो तेजस्वी यादव की बात सच होने के आसार हैं।

अगर लालू प्रसाद पर चारा घोटाला हुआ साबित तो क्या होगा

लालू प्रसाद यादव एवं अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षड्यन्त्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120बी, 409, 418, 420, 467, 468, 471, 477 ए, 201, 511 के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(डी) एवं 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। ऐसे में अगर लालू दोषी पाए जाते हैं तो कानून के मुताबिक इस फैसले में 2-7 साल की सजा संभव है, सबूत नहीं होने की स्थिति में लालू प्रसाद की रिहाई भी हो सकती है।अगर तीन साल और उससे कम सजा होगी तो ट्रायल कोर्ट को अधिकार है कि प्रोविजिनल बेल दे कर उन्हें जेल नहीं भी भेज सकता है, लेकिन तीन साल से ज्यादा की सजा होने की स्थिति में ट्रायल कोर्ट लालू प्रसाद को जेल जाना पड़ सकता है।

चारा घोटाले में लालू जेल गए तो आरजेडी का क्या होगा

लालू के ऊपर आज तीन मामलों के सुनवाई होगी, अगर लालू प्रसाद यादव को अदालत ने दोषी ठहराया तो उन्हें तत्काल जेल जाना पड़ सकता है और ऐसी स्थिति में पार्टी के बिखरने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आरजेडी के कुछ सीनियर नेता मौका पड़ने पर पाला भी बदल सकते हैं। अगर लालू जेल जाते हैं तो इस बार राबड़ी की जगह तेजस्वी का नाम पार्टी कमान संभालने के लिए आगे आ रहा है।

Web Title: lalu prasad may get imprisonment of 2-7 years in fodder scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे