ललन सिंह ने सुशील मोदी पर जुबानी हमला करते हुए अमित शाह को लपेटा, बोले, 'आपके आका जुमलेबाजी कर रहे हैं, देश उससे नहीं चलता है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 25, 2022 16:32 IST2022-09-25T16:29:29+5:302022-09-25T16:32:19+5:30

जदयू प्रमुख राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के कंधे पर बंदूक रखकर गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है।

Lalan Singh wrapped up Amit Shah while attacking Sushil Modi, said, 'Your masters are doing rhetoric, the country does not run with it' | ललन सिंह ने सुशील मोदी पर जुबानी हमला करते हुए अमित शाह को लपेटा, बोले, 'आपके आका जुमलेबाजी कर रहे हैं, देश उससे नहीं चलता है'

फाइल फोटो

Highlightsजदयू प्रमुख ललन सिंह ने सुशील मोदी के बहाने अमित शाह पर किया हमला ललन सिंह ने सुशील मोदी से कहा आपके आका गृहमंत्री अमित शाह जी जुमलेबाज़ी कर रहे हैंदेश जुमलेबाज़ी से नहीं हक़ीक़त से चलेगा, 2024 में देश भाजपामुक्त होगा, इतजार करिये

पटना: बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड और विपक्षी दल भाजपा के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किये गये सीमांचल दौरे को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

एक तरफ अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद की महत्वाकांक्षा पालने वाले और भाजपा को धोखा देने वाला शख्स करार दिया वहीं जदयू भी अमित शाह के आरोपों पर हमलावर है और भाजपा पर धोखेबाजी का आरोप लगा रही है। जदयू का आरोप है कि अमित शाह ने साजिश करके नीतीश कुमार को महागठंधन से अलग करवा दिया और बाद में उनकी जड़ खोदने के लिए आरपीसी सिंह को पीछे लगा दिया।

दोनों दलों के बीच चल रही जुबानी जंग में ताजा हमला जदयू प्रमुख राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया है। ललन सिंह ने सुशील मोदी के कंधे पर बंदूक रखकर अमित शाह पर निशाना साधा है। ललन सिंह ने सुशील मोदी पर आरोपों की बौछार करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "सुशील मोदी जी तथ्यों का जवाब तथ्यों से दीजिए। आपके आका गृहमंत्री अमित शाह जी जुमलेबाज़ी कर रहे हैं। अब देश जुमलेबाज़ी से नहीं हक़ीक़त से चलेगा। 2024 में देश भाजपामुक्त होगा। इंतजार कीजिए।"

मालूम हो कि जदयू प्रमुख ललन सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर बेहद आक्रामक तरीके से पार्टी का पक्ष रखते हुए उनके खिलाफ हमलावर रहे। ललन सिंह ने आरोप लगाया कि 2024 में होने वाले आम चुनाव में वोटो का ध्रुवीकरण करने के लिए अमित शाह बिहार के सीमांचल का दौरा कर रहे हैं।

वहीं बीते शुक्रवार को अमित शाह ने पूर्णिया में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पालने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने नीतीश पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि पीएम की गद्दी पाने के लिए वो लालू यादव की गोद में बैठ गये हैं और बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जा रहे हैं।

अमित शाह के इस तीखे हमले से बिफरी जदयू ने कहा कि अमित शाह बिहार में गफलत पैदा कर रहे हैं और भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए जनता में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है। आरोपों के क्रम में ललन सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था, "माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, आपने श्री नीतीश कुमार जी के साथ साज़िश की है और महागठबंधन को तुड़वाया। अब फिर से सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव जी की जमानत रद्द करवाने की अपील करवाई गई है। सीबीआई को पालतू तोता बनाकर इसका दुरूपयोग करना बंद किजिए गृहमंत्री जी।"

Web Title: Lalan Singh wrapped up Amit Shah while attacking Sushil Modi, said, 'Your masters are doing rhetoric, the country does not run with it'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे