लक्षद्वीप प्रशासन ने सुधार के कदमों को जायज ठहराया, मालदीव की तरह विकास की बात कही

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:50 IST2021-05-27T19:50:49+5:302021-05-27T19:50:49+5:30

Lakshadweep administration justified the steps of reform, spoke of development like Maldives | लक्षद्वीप प्रशासन ने सुधार के कदमों को जायज ठहराया, मालदीव की तरह विकास की बात कही

लक्षद्वीप प्रशासन ने सुधार के कदमों को जायज ठहराया, मालदीव की तरह विकास की बात कही

कोच्चि, 27 मई अपने सुधार संबंधी कदमों को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं से घिरे लक्षद्वीप प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह द्वीपसमूह के भविष्य के लिहाज से योजनाबद्ध तरीके से बुनियाद रख रहा है और दो दशक में इसे मालदीव की तर्ज पर विकसित करना चाहता है।

इस तरह के कदमों को लक्षद्वीप की जनता को विश्वास में लिये बिना उठाने के आरोपों को खारिज करते हुए जिलाधिकारी एस असकर अली ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले और अवैध कारोबार में संलिप्त लोग प्रशासन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

अली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लक्षद्वीप बहुत शांति वाली जगह है। यह शांतिपूर्ण रहेगी।’’

यहां असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (पासा) लागू करने के फैसले को उचित ठहराते हुए अधिकारी ने कहा कि ऐसा मादक पदार्थ तस्करी और बच्चों के साथ बढ़ते यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम समग्र रूप से इस जगह को विकसित करने की योजना बना रहे हैं तो हम कानून व्यवस्था के मोर्चों पर समझौता नहीं कर सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakshadweep administration justified the steps of reform, spoke of development like Maldives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे