लखीमपुर खीरी हिंसाः सभी राजनीतिक दलों को अनुमति, एक बार में पांच लोग जा सकते हैं, एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार बोले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2021 14:35 IST2021-10-06T14:34:04+5:302021-10-06T14:35:30+5:30
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया "लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया था, मगर अब वहां पर लोगों को पांच-पांच के समूह में जाने की अनुमति दे दी गई है। जो भी व्यक्ति जाना चाहें वहां जा सकते हैं।"

राज्य सरकार ने इससे पहले राहुल की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी थी।
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए जाने की सशर्त अनुमति दे दी है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया "लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया था, मगर अब वहां पर लोगों को पांच-पांच के समूह में जाने की अनुमति दे दी गई है। जो भी व्यक्ति जाना चाहें वहां जा सकते हैं।"
The police will conduct a detailed investigation in the case, and no accused will be spared: ADG, Law & Order, Prashant Kumar on Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/whDgt66oYE
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य शांति व्यवस्था हर हालत में बनाए रखने का है और उसकी मंशा किसी के आवागमन को बाधित करने की नहीं थी जो भी प्रतिबंध लगाए गए थे वे लखीमपुर खीरी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही थे।
The state govt has now permitted people in groups of five to visit Lakhimpur Kheri. Anyone who wants to go there can go now. The state govt had imposed restrictions to maintain law & order, not to restrict any movement: ADG, Law & Order, Prashant Kumar on Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/WRzmC2fwOw
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी थी। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी गई है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले राहुल की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी थी। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने के लिए लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया जाएगा। वाद्रा को लखीमपुर खीरी में गत रविवार को हुई हिंसा के मामले में वहां जाते वक्त सोमवार को रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था।