लाइव न्यूज़ :

लखीमपुर खीरी हिंसाः मोदी -योगी सरकार पर हल्ला बोल, कांग्रेस ने कहा-केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त क्यों नहीं किया, बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं?

By शीलेष शर्मा | Updated: October 5, 2021 20:08 IST

Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले केंद्रीय मंत्री के पुत्र को हिरासत में नहीं लिए जाने का मतलब यह है कि देश का संविधान खतरे में है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रियंका गांधी एक सच्ची कांग्रेसी हैं और डरने वाली नहीं हैं तथा उनका सत्याग्रह जारी रहेगा।सरकार के खिलाफ हर स्तर पर बड़ी जंग छेड़ने का फैसला किया है।कांग्रेस ने अपने सभी विधिवक्ताओं को इस मामले में पूरी मदद करने को भी कहा है। 

नई दिल्लीः कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी की हिंसा और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जिस जांच की घोषणा की गई वह एक महज ‘कागजी कार्रवाई’ भर है।

पार्टी ने यह भी सवाल भी किया कि अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और उनके बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? लखीमपुर खीरी में किसानों की कथित हत्या को लेकर गरमाई राजनीति के बीच प्रियंका गांधी की गिरफ़्तारी से नाराज़ कांग्रेस ने मोदी -योगी सरकार के खिलाफ हर स्तर पर बड़ी जंग छेड़ने का फैसला किया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को अधिवक्ता शिवकुमार त्रिपाठी और सी एस पांडा को पत्र लिख कर घटना की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने कराने के साथ साथ गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, केशव प्रसाद मौर्य और अजय मिश्रा के बेटे सहित सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराने की जो मांग की है उसको पीछे से कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस ने अपने सभी विधिवक्ताओं को इस मामले में पूरी मदद करने को भी कहा है। 

दूसरी तरफ कांग्रेस उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बड़ा आंदोलन खड़ा करने में जुट गयी है। उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है ,पंजाब की जिम्मेदारी सिद्धू को, हरियाणा में सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा किसानों से चर्चा कर आंदोलन खड़ा करने में जुट गये हैं। 

मुख्यमंत्री का घेराव ,प्रदर्शन ,मौन जुलूस जैसे कार्यक्रम अगले दो -एक दिन में शुरू कर इसे गांव -कस्बों तक ले जाने की तैयारी है। पार्टी हर कीमत पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफ़ा चाहती है। इस पूरे मामले में अब राहुल ने भी तीखे तेवर अपना लिए हैं।

राहुल गांधी ने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने से संबंधित एक कथित वीडियो को साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘एक मंत्री का बेटा अगर अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही किसानों को कुचल दे, तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर वीडियो के सामने आने के बाद भी उसे हिरासत में ना लिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर एक महिला नेता को 30 घंटे तक बिना प्राथमिकी के हिरासत में रखा जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है।’’ उन्होंने यह दावा किया, ‘‘अगर क़त्ल हुए पीड़ितों के परिवार से किसी को ना मिलने दिया जाए तो देश का संविधान ख़तरे में है। अगर ये वीडियो किसी को दुखी नहीं करता तो मानवता भी ख़तरे में है।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘मोदी जी, हत्यारे अभी तक गिरफ़्तार क्यों नहीं हुए? इनका संरक्षक केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री योगी अभी तक पदों पर कैसे बने हुए हैं? हत्यारों को गिरफ़्तार कीजिए व दोनों संरक्षकों को बर्खास्त कीजिए। वरना स्वीकार कीजिए कि आप ही इन सबके मुख्य संरक्षक हैं !’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने पीड़ित किसान परिवारों के लिए मुआवजे, जांच की घोषणा को लेकर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम समझते हैं कि यह सिर्फ कागजी कार्रवाई है ताकि लोगों के गुस्से को कम किया जा सके। लेकिन लोगों के आक्रोश को दबाया नहीं जा सकता, इतिहास इस बात का गवाह है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ में थे और उनसे उम्मीद थी कि वह पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को गैरकानूनी कदम करार देते हुए मंगलवार को कहा कि तथ्यों से साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपना कानून चल रहा है। पूर्व गृह मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने से जुड़े तथ्य और हालात यह साबित करते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है... उन्हें हिरासत में लिया जाना और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गैरकानूनी और सत्ता का दुरुपयोग है।’’

टॅग्स :लखीमपुर खीरी हिंसाकांग्रेसप्रियंका गांधीराहुल गांधीयोगी आदित्यनाथकिसान आंदोलनBJPपी चिदंबरम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट