लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष को राहत नहीं, अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 11, 2021 17:02 IST2021-10-11T16:57:14+5:302021-10-11T17:02:32+5:30

लखीमपुर हिंसा में गिरफ्तार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्र को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

Lakhimpur Kheri incident MoS Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra sent three-day police remand  | लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष को राहत नहीं, अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

रविवार को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे। (file photo)

Highlightsमिश्रा की पुलिस हिरासत की अवधि 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रहेगी।मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर हिंसा में गिरफ्तार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्र को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। मिश्रा की पुलिस हिरासत की अवधि 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रहेगी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा 'मोनू' से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूछताछ की। हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है थी।

रविवार को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। अन्य मृतकों में भाजपा के दो कार्यकर्ता और उनका चालक शामिल है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए 'अंतिम अरदास' मंगलवार को की जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को 'अंतिम अरदास' में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे। जिस स्थान पर हिंसा हुई थी उसके समीप ही 'अंतिम अरदास' का आयोजन किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को ‘मौन धरना’ दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा हिंसा के मामले के आरोपी हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी मामले में राज्य की राजधानी के जीपीओ पार्क में एकत्र हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' को बर्खास्त करने की मांग की। पार्टी ने मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

Web Title: Lakhimpur Kheri incident MoS Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra sent three-day police remand 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे