अजय मिश्रा पर लोकसभा में जबर्दस्त हंगामा, राहुल गांधी ने कहा- 'मंत्री अपराधी हैं, इस्तीफा दें'
By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2021 11:59 IST2021-12-16T11:40:03+5:302021-12-16T11:59:11+5:30
राहुल गांधी ने लोकसभा में हंगामे के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को अपराधी बताते हुए उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग की। राहुल ने कहा कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा होनी चाहिए।

लोकसभा में राहुलल गांधी ने अजय मिश्रा को कहा अपराधी (फोटो- संसद टीवी)
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोलते हुए उन्हें अपराधी करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
लोकसभा में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा, 'मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। वह अपराधी हैं।' वहीं, हंगामे को देखते हुए लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राहुल गांधी ने कहा, 'लखीमपुर खीरी में जो मर्डर हुआ उसे लेकर हमें बोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। उसमें मंत्री का हाथ था और जिसके बारे में यह कहा गया कि ये पहले से साजिश थी। किसानों को मारने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।'
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मंत्री को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
लखीमपुर मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के बाद बढ़ा है हंगामा
लखीमपुरी खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की हाल में आई रिपोर्ट के बाद विवाद बढ़ा हुआ है। इसमें किसानों पर साजिश के तौर पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात कही गई है। इसी के बाद से विपक्ष अजय मिश्रा से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
वहीं, बुधवार को अजय मिश्रा उस समय भी विवादों में आ गए जब एक पत्रकार के सवाल पूछने पर वे उससे भिड़ गए। उन्होंने न केवल पत्रकार का मोबाइल छीनने की कोशिश की बल्कि धक्का-मुक्की और गाली भी दी।
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना 3 अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र हैं। आरोपों के अनुसार विरोध कर रहे किसानों पर जो गाड़ियां चढ़ाई गई, उसमें एक में आशीष मिश्रा भी सवार थे। आशीष मिश्रा इस मामले में अक्टूबर से जेल में बंद हैं और केस की जांच जारी है।