बिहार विधानसभा में शुरू हुआ लड्डु विवाद पहुंचा कुत्ता तक, बात वफादारी की हुई थी

By एस पी सिन्हा | Published: March 16, 2023 03:41 PM2023-03-16T15:41:37+5:302023-03-16T15:43:53+5:30

दरअसल, बुधवार को भाजपा ने जब लड्डु खाने से मना किया तो राजद ने कह दिया कि कुत्तों को घी हजम नहीं होता है। अब भाजपा ने इसको लेकर राजद पर तीखा हमला बोला है। 

Laddus controversy started in Bihar assembly reached the dog | बिहार विधानसभा में शुरू हुआ लड्डु विवाद पहुंचा कुत्ता तक, बात वफादारी की हुई थी

बिहार विधानसभा में शुरू हुआ लड्डु विवाद पहुंचा कुत्ता तक, बात वफादारी की हुई थी

Highlightsइससे पूर्व बुधवार को लालू परिवार को जमानत मिलने की खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे गए थेबुधवार को भाजपा ने जब लड्डु खाने से मना किया तो राजद ने कह दिया कि कुत्तों को घी हजम नहीं होता हैभाजपा MLA बचौल ने कहा- सारी दुनिया जानती है कि कुत्ते वफादार होते हैं और चोर को देखकर भौकते हैं

पटना: बिहार विधानसभा में लड्डु को लेकर शुरू हुआ विवाद गुरुवार को कुत्तों तक पहुंच गया। दरअसल, बुधवार को भाजपा ने जब लड्डु खाने से मना किया तो राजद ने कह दिया कि कुत्तों को घी हजम नहीं होता है। अब भाजपा ने इसको लेकर राजद पर तीखा हमला बोला है। 

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि सारी दुनिया इस बात को जानती है कि कुत्ते वफादार होते हैं और वे चोर को देखकर भौकते हैं। उन्होंने बिहार की जनता के साथ वफादारी नहीं की। अगर उनके स्वभाव में वफा करना होता तो ये दिन देखने को नहीं मिलता। समन लेकर ईडी और सीबीआई नहीं आती।

बता दें कि बुधवार को सदन के बाहर लड्डू कांड हो गया था। लालू परिवार को जमानत मिलने की खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे गए थे। इस दौरान विधानसभा के पोर्टिको में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों को राजद नेताओं ने लड्डू खिलाने का प्रयास किया था। तभी भाजपा के विधायक ने मिठाई से भरी थाली को हवा में उछाल दिया था। इस पर ही राजद ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था। 

ट्वीट में लिखा गया- सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं ही- क्या देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं। अब विधायक बचौल ने कहा कि अगर हम कुत्ता हैं तो कुत्ता वफादार होता है। जो चोर होते हैं, वही भौंकते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि आज नहीं तो कल उनको जेल जाना ही है। 

बचौल ने कहा कि तेजस्वी हाईकोर्ट जाएं सुप्रीम कोर्ट जाएं, उनको कहीं से भी राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने नौकरी के बदले जमीन ली है। साक्ष्य मौजूद है। उनको आज न कल जेल जाना ही होगा। उनका कैरियर चौपट हो जाएगा।

Web Title: Laddus controversy started in Bihar assembly reached the dog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे