लद्दाख को मिला पहला ‘रोविंग’ सिनेमाघर

By भाषा | Updated: August 22, 2021 19:04 IST2021-08-22T19:04:33+5:302021-08-22T19:04:33+5:30

Ladakh gets its first 'Roving' cinema | लद्दाख को मिला पहला ‘रोविंग’ सिनेमाघर

लद्दाख को मिला पहला ‘रोविंग’ सिनेमाघर

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को रविवार को पहला चलता-फिरता सिनेमाघर मिला है। एक निजी कंपनी ने यहां यह सिनेमाघर लगाया है। पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि भारत के हर हिस्से में वैश्विक स्तर का सिनेमा देखने का अनुभव लोगों तक पहुंचाने की कोशिश के तौर पर कंपनी ने लेह में चलता-फिरता सिनेमाघर लगाया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित सिनेमाघर है, जो कि 11,562 फुट की ऊँचाई पर है। प्रवक्ता ने बताया कि इसे लेह के एनएसडी मैदान में लगाया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग थे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंकज त्रिपाठी थे। स्टेनजिंग टैकोंग द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘सेकुल’ सिनेमाघर के उद्घाटन के मौक़े पर दिखायी गयी। यह फिल्म चांगपा खानबदोश लोगों के जीवन पर बनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ladakh gets its first 'Roving' cinema

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे