अमित शाह 17 अगस्त को करेंगे लद्दाख का दौरा, राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

By रामदीप मिश्रा | Published: August 13, 2019 04:07 PM2019-08-13T16:07:48+5:302019-08-13T16:54:00+5:30

देश के गृह मंत्री अमित शाह लद्दाख के दौरे पर जाने वाले हैं। दरअसल, वह 17 अगस्त को लद्दाख की यात्रा पर रहेंगे। शाह यहां 17 अगस्त को लेह के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव 2019 का उद्घाटन करेंगे।

Ladakh: Amit Shah will inaugurate National Tribal Festival at Polo Ground in Leh on 17 August | अमित शाह 17 अगस्त को करेंगे लद्दाख का दौरा, राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

File Photo

देश के गृह मंत्री अमित शाह लद्दाख के दौरे पर जाने वाले हैं। दरअसल, वह 17 अगस्त को लद्दाख की यात्रा पर रहेंगे। शाह यहां 17 अगस्त को लेह के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव 2019 का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव 17 अगस्त से 25 अगस्त, 2019 तक आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अमित शाह पहले दौरे पर लद्दाख जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनाया है। केंद्र सरकार का कहना है कि लद्दाख विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है, जिसके लिए अब नए कदम उठाए जाएंगे ताकि वहां के लोगों का विकास किया जा सके।

इधर, जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित परिसीमन को लेकर निर्वाचन अयोग ने मंगलवार को अनौपचारिक चर्चा की। आयोग के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून के मुताबिक परिसीमन के लिए औपचारिक रूप से अभी तक पत्र नहीं लिखा है।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून की धारा-60 के तहत जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या 107 से बढ़ाकर 114 की जाएगी। समझा जाता है कि आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्तों को प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया की जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून के तहत केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में एक विधानसभा होगी। केंद्र शासित प्रदेश लेह में विधानसभा नहीं होगी।

Web Title: Ladakh: Amit Shah will inaugurate National Tribal Festival at Polo Ground in Leh on 17 August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे