श्रम आयुक्त और दो अन्य को तीन लाख रूपये की रिश्वत के साथ पकडा
By भाषा | Updated: June 25, 2021 23:57 IST2021-06-25T23:57:15+5:302021-06-25T23:57:15+5:30

श्रम आयुक्त और दो अन्य को तीन लाख रूपये की रिश्वत के साथ पकडा
जयपुर, 25 जून राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार रात को श्रम आयुक्त और दो अन्य को रिश्वत लेने के मामलें में पकड़ा है।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी आयुक्त प्रतीक झाझडिया को ब्यूरो के एक दल ने प्राइवेट व्यक्ति अमित शर्मा और आर्थिक सलाहकार परिषद में विशेषाधिकारी रवि मीणा के जरिये श्रम कल्याण अधिकारियों से एकत्रित की गई तीन लाख रूपये की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए पकड़ा है। झाझड़िया भारतीय डाक सेवा के अधिकारी हैं और भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर राज्य सरकार के श्रम विभाग में कार्यरत है।
ब्यूरो के दल द्वारा आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी हैं। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।