कमलेश तिवारी हत्याकांड: गुजरात ATS ने आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन पठान को किया अरेस्ट, मां बोलीं-फांसी पर लटकाओ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2019 07:47 AM2019-10-23T07:47:33+5:302019-10-23T07:47:33+5:30

कमलेश तिवारी की मां ने आरोप लगाया था कि हत्या बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता ने जमीन विवाद को लेकर किया है। लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Kusum Tiwari mother of Kamlesh Tiwari says accused persons should be hanged | कमलेश तिवारी हत्याकांड: गुजरात ATS ने आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन पठान को किया अरेस्ट, मां बोलीं-फांसी पर लटकाओ

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsदिवंगत नेता कमलेश तिवारी की मां ने कहा था कि अगर सीएम योगी के साथ हुए मुलाकात से हम खुश होते तो इतना गुस्सा नहीं होते। कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने कहा था कि अगर हमें सरकार से इंसाफ नहीं मिला तो हम खुद तलवार उठा लेंगे।

कमलेश तिवारी हत्याकांड के पकड़े गये आरोपियों को लेकर उनकी मां कुसुम तिवारी ने कहा कि हम आरोपियों के पकड़े जाने से खुश हैं। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिये। इस पूरे मामले में हम सरकार की कार्यवाई से संतुष्ट हैं।

कमलेश तिवारी के हत्याकांड के दो आरोपियों को मंगलवार 22 अक्टूबर को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात से गिफ्तार किया है। 



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। इसके बाद दिवंगत नेता कमलेश तिवारी की मां और उनके परिवार वालों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। 

सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुम ने कहा था कि उन्हें मिलने जाने का मन नहीं था। वह मजबूर थीं। उनका कहना है कि हिन्दू धर्म के मुताबिक किसी के निधन के बाद 13 दिम कहीं बाहर नहीं निकलना होता है। लेकिन क्योंकि सीएम योगी का आदेश था कि इसलिए पुलिसवाले हमारे परिवार के पीछे पड़े थे। दिवंगत नेता कमलेश तिवारी की मां का कहना था कि वह मजबूरी में मिली हैं। हमारी इच्छा के मुताबिक ना तो उनका हाव था और ना ही भाव। 

दिवंगत नेता कमलेश तिवारी की मां ने कहा था कि अगर सीएम योगी के साथ हुए मुलाकात से हम खुश होते तो इतना गुस्सा नहीं होते। अगर हमें सरकार से इंसाफ नहीं मिला तो हम खुद ही तलवार उठा लेंगे। कमलेश तिवारी की मां ने आरोप लगाया है कि हत्या बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता ने जमीन विवाद को लेकर किया है। लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं शनिवार को कमलेश तिवारी की पत्नी ने सीएम योगी से मिलने के बाद कहा है कि मुख्यमंत्री ने हरसंभव जांच के आदेश दिए हैं।  कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि ने कहा है कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान ना तो उन्होंने  मुआवजे की बात की है और ना ही नौकरी की बात की है। 

Web Title: Kusum Tiwari mother of Kamlesh Tiwari says accused persons should be hanged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे