CM योगी ने कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर कार्रवाई के दिए आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2019 07:16 PM2019-02-08T19:16:28+5:302019-02-08T19:16:28+5:30

मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं के मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Kushinagar, Saharanpur deaths Yogi Adityanath orders crackdown | CM योगी ने कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर कार्रवाई के दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई लोगों की मौतों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Highlights कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गयी थीयोगी ने आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर और सहारनपुर जनपद में अवैध शराब से हुई लोगों की मौतों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। योगी ने संबंधित जिलाधिकारियों को जहरीली शराब से प्रभावित लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं के मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी को इन दोनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इन जनपदों के पुलिस अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करने के लिए कहा है। उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को अवैध शराब से जुड़े लोगों के विरुद्ध 15 दिन का संयुक्त अभियान चलाने की भी निर्देश दिया है।

बढ़ चुका है मौत का आंकड़ा

गौरतलब है कि कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गयी थी लेकिन अब तक यह मौत का आंकड़ा और बढ़ चुका है। अधिकारियों द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। सहारनपुर जिले में भी जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबर है। (भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: Kushinagar, Saharanpur deaths Yogi Adityanath orders crackdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे