Kupwara firing: सेना के गैर-कमीशन अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ा, कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 24, 2024 11:36 IST2024-07-24T11:34:18+5:302024-07-24T11:36:14+5:30

Kupwara firing: कोवुत के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। 

Kupwara firing Army non-commissioned officer dies in hospital terrorist killed in Kupwara encounter | Kupwara firing: सेना के गैर-कमीशन अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ा, कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

सांकेतिक फोटो

Highlightsसेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। 23-24 जुलाई को संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी।

Kupwara firing: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभर मुठभेड़ हुई,  जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। कुपवाड़ा गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक गैर-कमीशन अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान घायल हुए सेना के एनसीओ ने दम तोड़ दिया। कोवुत के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23-24 जुलाई को संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।’’

सेना ने कहा कि मंगलवार को संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी। इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अभियान जारी है।

 

Web Title: Kupwara firing Army non-commissioned officer dies in hospital terrorist killed in Kupwara encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे