कूनो-पालपुर नेशनल पार्कः मध्य प्रदेश में फिर आबाद होंगे चीते, अफ्रीकी देश नामीबिया से 7 आएंगे

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: February 6, 2021 15:54 IST2021-02-06T15:53:37+5:302021-02-06T15:54:53+5:30

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में नामीबिया से 4 मदा और 3 नर चीतों को इस साल के अंत तक ले जाया जाएगा.

Kuno-Palpur National Park Madhya Pradesh Cheetahs populated again 7 will come from African country Namibia | कूनो-पालपुर नेशनल पार्कः मध्य प्रदेश में फिर आबाद होंगे चीते, अफ्रीकी देश नामीबिया से 7 आएंगे

कूनो पालपुर नेशनल पार्क को चीतों की पुन: बसाहट लिए सबसे अधिक उपयुक्त पाया था. (file photo)

Highlightsकूनो-पालपुर नेशनल पार्क से बबूल के कंटेदार पेड़ हटाकर पार्क की फ्रेंसिंग का कार्य प्रांरभ किया जा रहा है.राज्य सरकार के वन विभाग की तरफ से पत्र भेज कर इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया है. विशेषज्ञ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वाय वी. झाला की टीम ने कूनो-पालपुर पार्क का निरीक्षण किया था.

भोपालः मध्य प्रदेश के जंगल एक बार फिर चीतो से आबाद होंगे. प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में इस साल के अंत तक अफ्रीकी देश नामीबिया से 7 चीते लाएं जाएंगे.

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में नामीबिया से 4 मदा और 3 नर चीतों को इस साल के अंत तक ले जाया जाएगा. चीतों के पुर्नस्थापना के लिए कूनो-पालपुर नेशनल पार्क से बबूल के कंटेदार पेड़ हटाकर पार्क की फ्रेंसिंग का कार्य प्रांरभ किया जा रहा है.

इस बारे में कूनो- पालपुर के डीएफओ ने बताया कि उन्हें इस बारे में राज्य सरकार के वन विभाग की तरफ से पत्र भेज कर इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया है. गौरतलब है कि गत वर्ष 2020 के नवंबर माह में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बनी सेंट्रल इंनपावर्ड कमेटी ने सब कमेटी में शामिल वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वाय वी. झाला की टीम ने कूनो-पालपुर पार्क का निरीक्षण किया था.

इस सब कमेटी ने कूनो पालपुर नेशनल पार्क को चीतों की पुन: बसाहट लिए सबसे अधिक उपयुक्त पाया था. टीम ने अपनी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार के वन मंत्रालय को दी थी. देश का पहला नेशनल पार्क देश में कूनो-पालपुर नेशनल पार्कपहला पार्क होगा. जहां चीते आएंगे. इसकी मुख्य वजह यह पार्क चीतों के रहवास और भोजन के लिए पूरी तरह अनुकूल है. चीतों का पसंदीदा भोजन चिंकरा और काला हिरण पाए जाते हैं.

Web Title: Kuno-Palpur National Park Madhya Pradesh Cheetahs populated again 7 will come from African country Namibia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे