कुंभ मेला 2019: अब क्रूज में कर सकेंगे प्रयागराज कुंभ मेले की सैर, जानें कितना होगा किराया

By मेघना वर्मा | Published: December 29, 2018 01:59 PM2018-12-29T13:59:46+5:302018-12-29T15:47:03+5:30

Kumbh Mela 2019 Prayagraj: क्रूज की इस सवारी को लेकर शहर वालों के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ये क्रूज 5 जनवरी से चलाया जायेगा।

kumbh mela 2019 ride in cruise for kumbh know the detail | कुंभ मेला 2019: अब क्रूज में कर सकेंगे प्रयागराज कुंभ मेले की सैर, जानें कितना होगा किराया

कुंभ मेला 2019: अब क्रूज में कर सकेंगे प्रयागराज कुंभ मेले की सैर, जानें कितना होगा किराया

प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां जोरो पर है। शहर भर में तेजी से कुंभ को लेकर नई-नई तैयारियां हो रही हैं। माना जा रहा है कि इस पिछले सार की तुलना है इस साल का कुंभ मेला ज्यादा भव्य और आलीशान होगा। लोगों को कई नई सुविधाएं यहां देखने को मिलेंगी। साथ ही जो श्रद्धालु महीने भर के कल्पवास के लिए आएंगे उनके लिए भी सरकार ने कई नई सुविधाओं को दिया है। इन्हीं सुविधाओं में से एक है क्रूज। बताया जा रहा है कि इस बार श्रद्धालु क्रूज से कुंभ मेला घूम सकेंगे। 

इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया उतारेगा क्रूज

हर साल कुंभ के समय प्रयागराज में भीड़ लबोलबाब होती है। यही कारण है कि इस साल इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया वाले अपने क्रूज उतारने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि इस सेवा के लिए पांच घाट तैयार किए गए हैं। इनमें किला, घाट, पुराना नैनी ब्रिज, सरस्वती घाट और सुजावन घाट पर टर्मिनल बनाए गए हैं। यहां से क्रूज से पानी के रास्ते आने वाले श्रद्धालु डायरेक्ट मेला पहुंच सकते हैं। 



 

पांच जनवरी से शुरू होगी सवारी

क्रूज की इस सवारी को लेकर शहर वालों के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ये क्रूज 5 जनवरी से चलाया जाने लगेगा। कुंभ के आखिरी दिन तक ये क्रूज चलेगी और श्रद्धालुओं को पानी के रास्ते लोगों को मेले तक पहुंचाएगी। 

इतना चुकाना होगा किराया

क्रूज का मजा लेने के लिए आपको क्रूज का किराया भी चुकाना पड़ेगा। इसके लिए 200 से 1200 रूपए तक का किराया लगेगा। आपको बता दें क्रूज 18 किलोमीटर की दूरी तय करवाएगी। इसके लिए अलग-अलग पैरामीटर्स के लिए आपको रूपए चुकाने पड़ेगें।

पर्यटक कर सकेंगे नौका की सवारी

इस बार कुंभ में आप क्रूज ही नहीं नौका की सवारी भी कर सकेंगे। नौकायान के लिए 12 सीटों वाली दो मोटर बोट और छह सीटों वाली एक मोटर बोट और एक सीट वाली 17 पैडल वाली बोट खरीदी गई है। आप इसपर अकेले या अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ सवारी का मजा ले सकेंगे। 

English summary :
Preparations of Kumbh Mela 2019 Prayagraj are in full flow. This year's Kumbh Mela is expected be more grand. The government is also making arrangements for several new facilities for the devotees. As per the latest updates in Kumbh Mela 2019 now cruise rides will be available for the devotees by Inland Waterways Authority of India.


Web Title: kumbh mela 2019 ride in cruise for kumbh know the detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे