Kumbh 2025: अखाड़ा परिषद फर्जी बाबाओं की सूची तैयार कर उन्हें कुंभ में आने से रोकेगा

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 8, 2024 20:26 IST2024-07-08T20:25:12+5:302024-07-08T20:26:44+5:30

सरकार से यह मांग करते हुए अखाड़ा परिषद ने तय किया है कि प्रयागराज में अगले साल होने वाले कुंभ में फर्जी बाबाओं की एंट्री को बैन करने के लिए वह फर्जी बाबाओं की लिस्ट तैयार कर मेला प्राधिकरण को देगा।

Kumbh 2025: Akhada Parishad will prepare a list of fake babas and stop them from coming to Kumbh | Kumbh 2025: अखाड़ा परिषद फर्जी बाबाओं की सूची तैयार कर उन्हें कुंभ में आने से रोकेगा

Kumbh 2025: अखाड़ा परिषद फर्जी बाबाओं की सूची तैयार कर उन्हें कुंभ में आने से रोकेगा

Highlightsअखाड़ा परिषद का कहना है कि फर्जी बाबाओं के कारण संत समाज बदनाम हो रहा है महाकुंभ से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ऐसे फर्जी संतों की सूची जारी करेगापरिषद फर्जी बाबाओं के खिलाफ एक गाइड लाइन तैयार करने की मांग मेला प्रशासन से करेगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई को हुए हाथरस हादसे में नारायण साकार हरि भोले बाबा को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती भोले बाबा सहित अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुकी हैं। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि हाथरस कांड के बाबा का यूपी के बाबा बचा रहे हैं। इसी बीच साधू संतो की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की सही-सही जांच कराने की मांग की है। 

फर्जी बाबाओं की सूची तैयार करेगा अखाड़ा परिषद
 
अखाड़ा परिषद का यह कहना है कि हाथरस हादसे के बाद से भोले बाबा जैसे संतों के आयोजनों को लेकर आम जनता में रोष व्याप्त है। संत समाज भी हाथरस हादसे को लेकर नाराज है। हाथरस में हुई घटना पर अखाड़ा परिषद से जुड़े महंतों और संतों ने कहा कि ऐसे लोगों को बाबा या संत कहा ही क्यों जाता है। ये कथावाचक हो सकते हैं, प्रचारक हो सकते हैं, इन्हें संत नहीं कहा जा सकता है, इसलिए अब हाथरस हादसे के पीछे कौन है? भोले बाबा कौन सा संत है और वह कैसे संत बना? इसकी भी जांच होनी चाहिए और देश की भोली जनता को योगी का चोला पहनकर गुमराह करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

सरकार से यह मांग करते हुए अखाड़ा परिषद ने तय किया है कि प्रयागराज में अगले साल होने वाले कुंभ में फर्जी बाबाओं की एंट्री को बैन करने के लिए वह फर्जी बाबाओं की लिस्ट तैयार कर मेला प्राधिकरण को देगा। अखाड़ा परिषद इस लिस्ट के आधार पर मेला प्राधिकरण के यह मांग भी करेगा कि ऐसे संतों और बाबाओं को कुंभ के मंच पर स्थान न मिले। अगले साल संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है। 

महाकुंभ को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन के साथ-साथ अखाड़ा परिषद भी अपनी तैयारियों में जुटा है। अखाड़ा परिषद का कहना है कि फर्जी बाबाओं के कारण संत समाज बदनाम हो रहा है। संत समाज का आत्म सम्मान गिरा है। महाकुंभ से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ऐसे फर्जी संतों की सूची जारी करेगा और इनके खिलाफ एक गाइड लाइन तैयार करने की मांग मेला प्रशासन से करेगा।

फर्जी संतों की सूची तैयार कर आखाडा परिषद 18 जुलाई को मेला प्राधिकरण की बैठक में मेला प्राधिकरण के अफसरों को सौंपेगा। इस बैठक में फर्जी संतों को कुंभ के मंच पर स्थान न दिए जाने की मांग की जाएगी।

Web Title: Kumbh 2025: Akhada Parishad will prepare a list of fake babas and stop them from coming to Kumbh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे