हरियाणा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान कुमारी शैलजा के हाथ, हुड्डा बने चुनाव प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष

By शीलेष शर्मा | Published: September 4, 2019 06:32 PM2019-09-04T18:32:11+5:302019-09-04T19:17:44+5:30

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी सक्रिय दिख रही है। कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव प्रबंधन कमेटी की कमान सौंपी गई है।

Kumari Selja is Haryana Congress president & Hooda becomes Election Management Committee Chief | हरियाणा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान कुमारी शैलजा के हाथ, हुड्डा बने चुनाव प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष

कुमारी शैलजा को बनाया गया हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष। (Image Source: Facebook/@kumariseljaofficial)

हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व को लेकर लंबे समय से चल आ रहे आतंरिक संघर्ष पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना निर्णय सुनाकर विराम लगा दिया.

पार्टी अध्यक्ष द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस की नयी अध्यक्ष होंगी. शैलजा के प्रदेश अध्यक्ष बन जाने से अशोक तंवर की अब छुट्टी हो गई है. गौरतलब है कि अशोक तंवर को हटाने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार कोशिश कर रहे थे. उन्होंने इस सिलसिले में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से राज्य के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में लंबी मुलाकात की थी.

हुड्डा के बगावती तेवरों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अशोक तंवर को हटाने का फैसला लेना पड़ा. दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में रैली कर अपने बगावती तेवरों के साथ जहां अपनी ताकत का प्रदर्शन किया वही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को यह संकेत भी दे दिया था कि यदि अशोक तंवर को नहीं हटाया गया तो वह पार्टी से बगावत कर अलग हो जाएगें.

चूंकि हरियाणा में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए हुड्डा कांग्रेस नेतृत्व के लिए जरूरी होते जा रहे थे. उनके बगावती तेवरों को शांत करने के लिए सोनिया गांधी ने ना केवल तंवर को हटाया, बल्कि हुड्डा को चुनाव प्रबंध समिति का अध्यक्ष और विधानमंडल दल का नेता बनाने की भी घोषणा कर दी. 

शैलजा को अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने जहां दलितों में संदेश देने की कोाशिश की है  वहीं हुड्डा के नाम पर जाट मतदाताओं को थामने की कोशिश होेगी.  ताकि भाजपा की वर्तमान सरकार से चुनाव में सीधा मुकाबला किया जा सके. भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर पंजाबी और हिन्दू मतदाताओं को वोट बैंक तैयार किया जिसके सहारे वह चुनाव में उतरेगी.  हरियाणा जाट बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण हुड्डा भाजपा को कड़ी चुनौती दे सकेगें. 

Web Title: Kumari Selja is Haryana Congress president & Hooda becomes Election Management Committee Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे