पानीपुरी वाले बयान को लेकर तमिलनाडु के मंत्री पर बिफरे कुमार विश्वास, कहा- जबान ठीक रखोगे तो स्वाद बना रहेगा

By अनिल शर्मा | Published: May 14, 2022 02:13 PM2022-05-14T14:13:06+5:302022-05-14T14:31:08+5:30

कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा- तमिल बेहद समृद्ध और विकसित भाषा है।आपको गौरवान्वित होना चाहिए कि हम और आप ऐसे भाषा-परिवार का अंग हैं।

Kumar Vishwas bifurcated Dr K Ponmudi regarding Panipuri statement jaban thik rakhoge to swad bana rahega | पानीपुरी वाले बयान को लेकर तमिलनाडु के मंत्री पर बिफरे कुमार विश्वास, कहा- जबान ठीक रखोगे तो स्वाद बना रहेगा

पानीपुरी वाले बयान को लेकर तमिलनाडु के मंत्री पर बिफरे कुमार विश्वास, कहा- जबान ठीक रखोगे तो स्वाद बना रहेगा

Highlights कुमार विश्वास ने कहा अपने क्षेत्रों में इडली-डोसा बनाने वाले दक्षिणी बंधुओं को हम प्यार व आदर से “अन्ना” कहते हैं। डॉ. के. पोनमुडी ने कहा था कि हिंदी बोलने वाले कोयंबटूर में पानीपुरी बेच रहे हैं।

नई दिल्लीः तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. के. पोनमुडी के हिंदी को लेकर दिए विवादित बयान पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पलटवार किया है। गौरतलब है कि पोनमुडी ने हिंदी भाषी लोगों को छोटे-मोटे काम करनेवाला बताया था। उन्होंने कहा था कि हिंदी बोलने वाले कोयंबटूर में पानीपुरी बेच रहे हैं।

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री पोनमुडी के इस बयान के बाद प्रतिकार के रूप में लोग सोशल मीडिया पर पानीपुरी (गोलगप्पा) खाते तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इसी क्रम में कुमार विश्वास ने भी अपने ट्विटर पर पानीपुरी खाते तस्वीर साझा की है। कुमार ने इस तस्वीर के साथ पोनमुडी को करारा जवाब भी दिया है।

कुमार ने मंत्री को टैग करते हुए लिखा- हमारी तमिल मौसी के पुत्र भाई @KPonmudiMLA जी। हिंदी माँ के बेटे तो हर हाल में गौरवान्वित हैं। दक्षिण के अपने भाई-बहनों की स्वाद ग्रंथियों को ऊर्जा देने वाले गोलगप्पे बेचकर भी और इसी माँ हिंदी की कृपा से हिंदी कविता सुनाने चार्टर प्लेन से यात्रा करते हुए गोलगप्पे खाकर भी। जय हिंद। 

कुमार यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में तमिल को विकसित भाषा बताते हुए भाषा परिवार का अंग करार दिया। कवि ने मंत्री को चेताते हुए लिखा कि अगर जबान ठीक रखोगे तो स्वाद भी ठीक रहेगा। कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा- तमिल बेहद समृद्ध और विकसित भाषा है।आपको गौरवान्वित होना चाहिए कि हम और आप ऐसे भाषा-परिवार का अंग हैं और हाँ @KPonmudiMLA भाई, अपने क्षेत्रों में इडली-डोसा बनाने वाले दक्षिणी बंधुओं को हम प्यार व आदर से “अन्ना” कहते हैं। जबान ठीक रखोगे भाई तो स्वाद भी ठीक रहेगा।लव यू। जय हिंद।

गौरतलब है कि पोनमुडी ने उनके बयान को लेकर विवाद पैदा होने पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि इसे उत्तरी राज्यों में नौकरियों की कमी के संदर्भ में कहा गया था। स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने की केंद्र की कथित योजना को लेकर राज्य में नाराजगी के बीच पोनमुडी की यह टिप्पणी आई है। हिंदी भाषी लोगों पर आए इस बयान पर जब तमिलनाडु के मंत्री की आलोचना शुरू हुई तब मंत्री ने कहा कि उन्होंने यह बयान दिया क्योंकि उत्तरी राज्यों में कोई काम उपलब्ध नहीं है।

 

Web Title: Kumar Vishwas bifurcated Dr K Ponmudi regarding Panipuri statement jaban thik rakhoge to swad bana rahega

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे