कुमार ने भारतीयों के खाड़ी देशों में प्रवेश पर लगी रोक के मद्देनजर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की
By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:50 IST2021-08-03T18:50:36+5:302021-08-03T18:50:36+5:30

कुमार ने भारतीयों के खाड़ी देशों में प्रवेश पर लगी रोक के मद्देनजर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की
नयी दिल्ली, तीन अगस्त राज्यसभा सदस्य एमवी श्रेयम्स कुमार ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की और विभिन्न खाड़ी देशों में प्रवेश प्रतिबंध लगाए जाने से भारतीय प्रवासियों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए सरकार के हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
कुमार ने मंत्री को लिखे एक पत्र में चिंता व्यक्त की कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में हजारों भारतीय प्रवासियों पर नौकरी और कारोबार खोने का खतरा है क्योंकि कतर को छोड़कर उन देशों ने भारत से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कुछ प्रवेश प्रतिबंध भी लगाए हैं।
केरल के लोगों सहित कई भारतीय नागरिक कोविड-19 महामारी के कारण वापस लौट आए थे।
कुमार ने अपने पत्र में कहा कि यदि खाड़ी के प्रवासी भारतीयों की बड़े पैमाने पर नौकरियां चली जाती हैं और उन्हें अपने घरों में रहने के लिए बाध्य होना पड़ता है तो केरल जैसे राज्य में सामाजिक और आर्थिक अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी
केरल के निवासी कुमार ने कहा, "मैं इस गंभीर मामले में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं क्योंकि प्रवासी अपनी मेहनत से अर्जित विदेशी मुद्रा से हमारे खजाने को भरते हैं।"
कुमार के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर ने उन्हें बताया कि सरकार भारत से उड़ानों पर रोक के मुद्दे के हल के लिए जीसीसी से बात कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।