Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर
By रुस्तम राणा | Published: January 4, 2022 04:12 PM2022-01-04T16:12:02+5:302022-01-04T16:19:57+5:30
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय निवासी थे और लश्कर से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में ये संलिप्त थे।
कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय बताए जा रहे हैं और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ से जुड़े हैं। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादी कई आतंकी अपराधों में शामिल थे।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय निवासी थे और लश्कर से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में ये संलिप्त थे। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना की जानकारी दी है।
#KulgamEncounterUpdate: 01 more #terrorist killed (Total=2). Both the killed terrorists are locals & linked with proscribed #terror outfit LeT/TRF. They were involved in several terror crimes: IGP Kashmir@JmuKmrPolicehttps://t.co/zQYVd6RqlF
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 4, 2022
पुलिस के अनुसार, कुलगाम इलाके में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें पहले एक आतंकी को मार गिराया गया, उसके कुछ देर बाद दूसरे आतंकवादी को भी ढेर कर दिया गया।
इन दिनों घाटी में लगभग हर रोज ही सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में आतंकवादियों से मुठभेड़ हो रही है। बीते दिन भी यहां सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना समेत एक अन्य को मुठभेड़ में मार गिराया।
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकी की पहचान सलीम पर्रे के तौर पर हुई थी। जो पाकिस्तान का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि मोस्ट वांटेड और खूंखार आतंकी की कई दिनों से तलाश चल रही थी। अधिकारी के मुताबिक इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है। सलीम पर्रे वर्ष 2016 में करीब 12 नागरिकों की मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता था।