कोविड टीकाकरण : कर्नाटक में 89 प्रतिशत लोगों को पहली जबकि 48 फीसदी को दूसरी खुराक दी जा चुकी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:26 IST2021-11-09T20:26:24+5:302021-11-09T20:26:24+5:30

Kovid Vaccination: In Karnataka, 89 percent people have been given the first dose while 48 percent have been given the second dose. | कोविड टीकाकरण : कर्नाटक में 89 प्रतिशत लोगों को पहली जबकि 48 फीसदी को दूसरी खुराक दी जा चुकी

कोविड टीकाकरण : कर्नाटक में 89 प्रतिशत लोगों को पहली जबकि 48 फीसदी को दूसरी खुराक दी जा चुकी

बेंगलुरु, नौ नवंबर कर्नाटक ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक में 89 प्रतिशत और दूसरी खुराक में 48 प्रतिशत का टीकाकरण कवरेज हासिल कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से टीके की दोनों खुराक लेने का आग्रह किया ।

मंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को निर्धारित समय के भीतर दूसरी खुराक लेने की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए क्योंकि वायरस से अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए दोनों खुराक आवश्यक है। हमें तब तक अपने बचाव उपायों को कम नहीं करना चाहिए जब तक कि महामारी पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती है ।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही बच्चों के लिए टीकों की आपूर्ति शुरू करेगी । उन्होंने कहा, ‘‘हम प्राथमिकता के आधार पर बच्चों का टीकाकरण करेंगे क्योंकि हमने पहले ही आरोग्य नंदन कार्यक्रम के माध्यम से कमजोर बच्चों की पहचान कर ली है।’’

मंत्री ने कहा कि राज्य पहले ही टीकों की लगभग 6.75 करोड़ खुराक दे चुका है और पूरी प्रक्रिया को अब सुव्यवस्थित कर दिया गया है।

मंत्री यहां मिंटो नेत्र अस्पताल की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि नेत्रदान के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने और इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid Vaccination: In Karnataka, 89 percent people have been given the first dose while 48 percent have been given the second dose.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे