कोविड के इस कठिन समय में अधिक संवेदनशील होने की जरूरत: उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: April 16, 2021 18:15 IST2021-04-16T18:15:02+5:302021-04-16T18:15:02+5:30

Kovid needs to be more sensitive in this difficult time: High Court | कोविड के इस कठिन समय में अधिक संवेदनशील होने की जरूरत: उच्च न्यायालय

कोविड के इस कठिन समय में अधिक संवेदनशील होने की जरूरत: उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय की एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को कहा कि उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोविड-19 की चपेट में होने के मद्देनजर वकीलों को मौजूदा स्थिति में आवेदनों को दायर करते समय ‘‘और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है।’’

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि जब किसी मामले को तुरंत सुने जाने की जरूरत नहीं है तो ऐसे में वकीलों द्वारा आवेदनों को तत्काल सुनवाई के लिए दायर करना न्यायाधीशों या रजिस्ट्री कर्मचारियों के लिए उचित नहीं है।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘कृपया न्यायाधीशों और उच्च न्यायालय के कर्मचारियों के प्रति थोड़ा और अधिक संवेदनशील बनें जो मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं और कई तो कोविड-19 से संक्रमित हैं।’’

न्यायाधीश ने यह टिप्पणी उस मामले की सुनवाई के दौरान की, जिसमें तत्काल सुनवाई के लिए एक आवेदन दायर किया गया था, हालांकि इसमें ऐसा कुछ नहीं था कि इस पर जल्द सुनवाई की जाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid needs to be more sensitive in this difficult time: High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे