'जेएनयू में जुलाई तक कोविड देखभाल केंद्र स्थापित होने की उम्मीद'

By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:27 IST2021-05-28T21:27:52+5:302021-05-28T21:27:52+5:30

'Kovid care center expected to be set up by July in JNU' | 'जेएनयू में जुलाई तक कोविड देखभाल केंद्र स्थापित होने की उम्मीद'

'जेएनयू में जुलाई तक कोविड देखभाल केंद्र स्थापित होने की उम्मीद'

नयी दिल्ली, 28 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में जुलाई में एक कोविड देखभाल केंद्र स्थापित हो जाएगा जबकि वह इस याचिका पर अगली सुनवाई करेगी।

विश्वविद्यालय परिसर में इस सुविधा की स्थापना के लिए शिक्षकों और छात्रों की ओर से दायर संयुक्त याचिका पर अदालत ने यह बात कही।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा, “उम्मीद है कि (जुलाई में) अगली सुनवाई से पहले कोविड देखभाल केंद्र चालू हो जाएगा।”

इसके साथ ही न्यायमूर्ति पल्ली ने जेएनयू और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि परिसर में कोविड केंद्र की स्थापना के लिए उठाए गए कदमों पर अद्यतन रिपोर्ट पेश करे।

विश्वविद्यालय की ओर से अदालत में कहा गया था कि केंद्र की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है और क्षेत्र के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट तथा दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है जिन्हें अब डॉक्टर, नर्स और अन्य अवसंरचना उपलब्ध कराना है।

दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने छतरपुर में एक कोविड केंद्र को अंतिम स्वरूप दे दिया है जिसे आईटीबीपी और दिल्ली सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा है।

सरकार ने कहा कि इस केंद्र को विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाले कोविड केंद्र से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार ने कहा कि उसका स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों और नर्सों को तैनात करने पर काम कर रहा है।

अदालत ने 13 मई को निर्देश दिया था कि जेएनयू में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया जाए जिससे कि विश्वविद्यालय में रहने वाले संक्रमितों को तत्काल पृथक-वास में रखा जा सके।

जेएनयू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई थी। अदालत जेएनयू शिक्षक संघ, जेएनयू छात्र संघ और दो शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Kovid care center expected to be set up by July in JNU'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे