कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी ने कहा- भारत सफलता के करीब, अगले कुछ हफ्तों में मौजूद होगा टीका

By भाषा | Updated: December 4, 2020 14:39 IST2020-12-04T13:54:32+5:302020-12-04T14:39:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा है कि भारत को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है।

Covid-19 vaccine may be ready in a few weeks says PM Narendra Modi in meeting | कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी ने कहा- भारत सफलता के करीब, अगले कुछ हफ्तों में मौजूद होगा टीका

कोरोना वायरस के टीके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कही कई बड़ी बातें (फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि पहले कोविड-19 का टीका स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगाकोविड-19 के टीके के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा: पीएम मोदीजैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो जाएगा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है और यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है।

मोदी ने कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक में यह भी कहा कि पहले यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा, उसके बाद अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अन्य कर्मियों को दिया जाएगा।

बैठक में शामिल हुए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है।’’

वैक्सीन अगले कुछ हफ्तों में होगा उपलब्ध: पीएम मोदी

पीएम मोदी कहा, ‘‘विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि कोविड-19 के टीके के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और माना जा रहा है कि यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।’’

मोदी ने कहा कि जहां तक कोविड-19 रोधी टीके की कीमत की बात है तो लोक स्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी, राज्यों को पूरी तरह से शामिल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाले सबसे सुरक्षित टीके पर है और यह स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये। मोदी ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से लिखित में भी इस संबंध में अपने सुझाव भेजने को कहा।

अफवाहों से दूर रहने की पीएम ने दी सलाह

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई बार अफवाहें फैल जाती हैं जो जनहित और राष्ट्रहित के खिलाफ होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी जागरुकता फैलाने की है।

महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार की ओर से आयोजित यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid-19 vaccine may be ready in a few weeks says PM Narendra Modi in meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे