गुजरात में एक मार्च से भुगतान कर निजी अस्पतालों में लगवा सकते हैं कोविड-19 का टीका

By भाषा | Published: February 27, 2021 06:58 PM2021-02-27T18:58:20+5:302021-02-27T18:58:20+5:30

Kovid-19 vaccine can be injected in private hospitals in Gujarat from March 1 | गुजरात में एक मार्च से भुगतान कर निजी अस्पतालों में लगवा सकते हैं कोविड-19 का टीका

गुजरात में एक मार्च से भुगतान कर निजी अस्पतालों में लगवा सकते हैं कोविड-19 का टीका

अहमदाबाद, 27 फरवरी गुजरात में कोविड-19 टीका लगवाने के लिए योग्य व्यक्ति एक मार्च से शुरू हो रहे दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के दौरान 522 निर्धारित निजी अस्पतालों में 250 रुपये भुगतान कर टीके की एक खुराक ले सकते हैं। राज्य सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री एवं राज्य के स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार संभाल रहे नितिन पटेल ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग राज्य में 2,000 से अधिक सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क टीका लगवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आरोग्य योजना और राज्य सरकार की ‘मा वात्सल्य योजना’ के तहत सूचीबद्ध किये गये निजी अस्पतालों में प्रति खुराक 250 रुपये भुगतान कर टीका लगवाया जा सकता है, जिसमें टीके की कीमत 150 रुपये और अन्य शुल्क के तौर पर 100 रुपये लिये जाएंगे।

पटेल ने कहा कि राज्य सरकार, इन योजनाओं के तहत सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों को टीके की आपूर्ति करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के टीके फिलहाल खुला बाजार में उपलब्ध नहीं होंगे।

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में क्रमिक रूप से वृद्धि हो रही है। राज्य में 26 फरवरी को संक्रमण के 460 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,69,031 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine can be injected in private hospitals in Gujarat from March 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे