कोविड-19 टीकाकरण: आदिवासी बहुल जिलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर

By भाषा | Published: June 15, 2021 05:36 PM2021-06-15T17:36:12+5:302021-06-15T17:36:12+5:30

Kovid-19 vaccination: Tribal-dominated districts perform better than national average | कोविड-19 टीकाकरण: आदिवासी बहुल जिलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर

कोविड-19 टीकाकरण: आदिवासी बहुल जिलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर

नयी दिल्ली, 15 जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आदिवासी बहुल जिलों में 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से अधिक है और 176 आदिवासी बहुल जिलों में से 128 पूरे भारत के टीकाकरण कवरेज से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इन जिलों में अधिक लोग कोविन पर पहले पंजीकरण कराए बिना टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं।

तीन जून तक कोविन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आदिवासी बहुल जिलों में टीकाकरण कराने वाले लोगों का लिंग अनुपात भी बेहतर है। आदिवासी बहुल जिलों में प्रति 10 लाख की आबादी पर टीकाकरण 1,73,875 है जो राष्ट्रीय औसत 1,68,951 से अधिक है।

सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में आदिवासी बहुल जिलों में अधिक लोग कोविन पर पहले पंजीकरण कराए बिना (वॉक इन) टीकाकरण केंद्र आ रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े ग्रामीण-शहरी विभाजन के बारे में गलत धारणा को दूर करते हैं क्योंकि कोविन प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों में और विशेष रूप से देश के दूरदराज के हिस्सों में टीकाकरण रिकॉर्डिंग के लिए एक लचीला और समावेशी ढांचा प्रदान करती है।

उसने कहा कि कोविन पर राज्यों द्वारा अब तक ग्रामीण या शहरी के रूप में वर्गीकृत कुल 69,995 टीकाकरण केंद्रों में से, 49,883 टीकाकरण केंद्र या 71 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि टीकाकरण के लिए पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराना और टीका लगवाने के लिए पहले से समय लेना जरूरी नहीं है और 18 वर्ष से अधिक उम्र का शख्स सीधे अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र जा सकता है जहां टीकाकरण करने वाले उनका वहीं पर पंजीकरण करेंगे और उसी वक्त उन्हें टीका भी लगाया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक, कोविन पर पंजीकरण कराने के कई माध्यम हैं जिनमें से एक ‘कॉमन सर्विस सेंटर्स’ (सीएससी) के जरिए पंजीकरण कराना है। उसने कहा कि 1075 हेल्पलाइन के जरिए पंजीकरण में सहायता की सुविधा भी दी जा रही है।

मंत्रालय ने कहा कि 13 जून तक 28.36 करोड़ लोगों ने कोविन पर पंजीकरण कराया है जिनमें से 16.45 करोड़ या 58 प्रतिशत लोगों का पंजीकरण टीकाकरण केंद्र पर जाने के बाद हुआ है।

उसने कहा कि 13 जून तक कोविन पर टीके की 24.84 करोड़ खुराकें दर्ज हुई जिनमें से 19.84 करोड़ खुराकें (करीब 80 फीसदी) उन लोगों को लगाई गई हैं जो कोविन पर पहले से बिना पंजीकरण कराए टीकाकरण केंद्र आए थे।

एक मई से 12 जून तक 1,03,585 कोविड टीकाकरण केंद्रों में से 26,114 उप-स्वास्थ्य केंद्रो, 26,287 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 9,441 सामुदायिक स्वास्थ्य कोंद्रों में संचालित हो रहे हैं। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बने टीकाकरण केंद्रों में लोग कोविन पर बिना पंजीकरण कराए टीका लगवाने जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination: Tribal-dominated districts perform better than national average

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे