कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास सीखने वाला अनुभव रहा: तमिलनाडु सरकार

By भाषा | Updated: January 2, 2021 16:48 IST2021-01-02T16:48:54+5:302021-01-02T16:48:54+5:30

Kovid-19 vaccination rehearsal was a learning experience: Tamil Nadu government | कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास सीखने वाला अनुभव रहा: तमिलनाडु सरकार

कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास सीखने वाला अनुभव रहा: तमिलनाडु सरकार

चेन्नई, दो जनवरी तमिलनाडु में शनिवार को 17 केंद्रों पर सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया और यह सीखने वाला अनुभव रहा।

एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि कुल मिलाकर पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह पूर्वाभ्यास चेन्नई, तिरुवल्लूर, नीलगिरी, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर के पांच जिलों में तीन-तीन केंद्रों पर आयोजित किया गया।

सचिव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यह सीखने को मिला कि टीकाकरण के लिए निर्धारित कक्ष बहुत बड़ा होना चाहिए।’’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनिसेफ के अधिकारियों ने भी इस अभियान को देखा।

आरंभिक जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 2000 कर्मियों और 510 प्रतिभागियों को शामिल करते हुए इस पूर्वाभ्यास के परिणाम संतोषजनक रहे। अब इन परिणामों के आधार पर राज्य में टीकाकरण की प्रस्तावित योजना की तैयारी करनी होगी।

जे राधाकृष्णन ने कहा कि टीकाकरण के लिए छह लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है और अन्य आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी अपना पंजीकरण कराने के लिए तैयार हैं जिसके बाद बुजुर्गों और अन्य बीमारियों वाले लोगों का पंजीकरण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination rehearsal was a learning experience: Tamil Nadu government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे