अहमदाबाद सदर अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

By भाषा | Published: January 5, 2021 05:03 PM2021-01-05T17:03:15+5:302021-01-05T17:03:15+5:30

Kovid-19 Vaccination Rehearsal at Ahmedabad Sadar Hospital | अहमदाबाद सदर अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

अहमदाबाद सदर अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

अहमदाबाद, पांच जनवरी देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले इसकी तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से मंगलवार को यहां सदर अस्पताल में पूर्वाभ्यास किया गया। इससे पहले राज्य के छह जिलों में पूर्वाभ्यास किए गए थे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सदर अस्पताल के कुल 25 स्वास्थ्यकर्मियों को पुराने ट्रॉमा सेंटर में डमी टीका दिया गया।

रविवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने दो टीकों के सीमित आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी जिससे टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

बयान में कहा गया है कि चुने गए लोग मंगलवार को सदर अस्पताल में निर्धारित स्थान पर पहुंचे । इससे पहले उन्हें संदेश भेजा गया था । उन्होंने टीका लगाने वालों को अपना परिचय पत्र दिखाया और इसके बाद उन्हें डमी टीका लगाया गया ।

इसमें कहा गया है कि टीकाकरण के बाद लाभान्वितों को प्रतीक्षा कक्ष में ले जाया गया जहां उन्हें दिशा निर्देशों के अनुसार आधे घंटे बाद जाने की अनुमति दी गयी ।

इससे पहले 28 एवं 29 दिसंबर को प्रदेश के राजकोट एवं गांधीनगर जिलों में इसी प्रकार से पूर्वाभ्यास किए गए थे । इसके बाद दो जनवरी को आणंद, वलसाड, दहोद एवं भावनगर जिलों में भी पूर्वाभ्यास किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Vaccination Rehearsal at Ahmedabad Sadar Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे