कोविड-19: केंद्रीय मंत्री ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा

By भाषा | Published: January 14, 2021 11:34 PM2021-01-14T23:34:44+5:302021-01-14T23:34:44+5:30

Kovid-19: Union Minister targets Kerala Health Minister | कोविड-19: केंद्रीय मंत्री ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा

कोविड-19: केंद्रीय मंत्री ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा

तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा कोविड-19 को फैलने से रोकने में विफल रही हैं और इसकी बजाय वह फैशन पत्रिकाओं के आवरण पृष्ठ पर जगह पाने में व्यस्त रही हैं।

मुरलीधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एलडीएफ सरकार महामारी से निपटने में विफल रही है और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को स्पष्ट करना चाहिए कि नाकामी के लिए कौन जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘केरल अब वह राज्य है जहां एक दिन में सर्वाधिक मामले आ रहे हैं। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को गुमराह किया है और हालात बिगड़े हैं। पांच जिलों में हालात बदतर हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोविड-19 की रोकथाम की गतिविधियों में सफलता का श्रेय राज्य सरकार को जाता है तो मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Union Minister targets Kerala Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे